

स्वतंत्र कलम रतलाम/सिंधी समाज रतलाम के समस्त समाज सेवी एवं प्रबधजन के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य पर दिनांक 26 नवंबर 2023रविवारको सिंधु युवा शक्ति संगठन के तत्वाधान में भारत रत्न पद्मश्री से सम्मानित डॉ. श्रीमती लीला जोशी जी* एवं उनकी विशेष टीम के द्वारा रतलाम में पहली बार महिलाओं हेतु फ्री मेडिकल कैम्प निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की विशेष सौगात
उक्त जानकारी कविता मुकेश नैनानी ने बताया कि मेडिकल कैम्प के अंतगर्त महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही ब्लड प्रेशर, वजन, रक्त की जांच, डायबिटीज व एनीमिया (रक्त अल्पता) की समस्त जाचें की जाकर निशुल्क परामर्श भी किया जाएगा। जिन महिलाओं ने पूर्व में किसी डॉक्टर को दिखाया हो या कोई जांचे करवाई हो तो वे अपनी रिपोर्ट अवश्य अपने साथ लेकर आएं
निवेदन है कि शिविर में परामर्श लाभ प्राप्त करने हेतु एडवांस रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करवाने का कष्ट करें🙏🏻*
दिनांक: 26 नवंबर 2023 (रविवार) समय: प्रातः 11 बजे से प्रारंभ स्थान: गुरुनानक भवन (सिंधी गुरुद्वारा), विरियाखेड़ी, रतलाम
रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें :श्री जी. एल. वरधानी
मोब.8770142324,श्री सुरेश खत्री मोब. 9827395030,श्रीमती कविता नैनानी मोब. 7000191240,डॉ. सुश्री संगीता हज़ारी
मोब. 7067499156,श्री सुमीत कुकरेजा मोब. 9893166660
निवेदक:
श्री कमल गुरनानी
अध्यक्ष: प्रखर सिंधु युवा शक्ति संगठन