Spread the love

स्वतंत्र कलम न्यूज रतलाम। पूर्व विधायक मथुरालाल डामर को विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से ग्रामीण विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने से समर्थकों में उत्साह और उल्लास छाया हुआ है। घोषणा के बाद आधी रात तक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने श्री डामर का स्वागत अभिनंदन किया। स्वागत का क्रम दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। सुबह से लेकर रात तक विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य स्वागत करते नजर आए।

श्री डामर को टिकट मिलने के बाद से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह व आनंद है। हर कोई अबकी बार 60 हजार पार की जीत का नारा लगा रहा है। रविवार को भाजपा प्रत्याशी डामर ने सबसे पहले रुनिजा के काछी बड़ौदा गांव में स्थित भगवान गणेश के मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद श्री डामर सातरुंडा स्थित कंवलका माता मंदिर पहुंचे जहां पुजारियों ने विधि विधान से अनुष्ठान कर विजय प्राप्ति के लिए मंगलकामना की। यहां से डामर बिलपांक स्थित प्राचीन श्री विरुपाक्ष महादेव मंदिर पहुंचे जहां भगवान शिव के दर्शन वंदन कर सभी के लिए खुशहाली की कामना की। इसी कड़ी में डामर बांगरोद स्थित श्री खाटूश्यामजी मंदिर पर भी दर्शन के लिए पहुंचे। ग्राम बंजली में भाजपा प्रत्याशी श्री डामर को समर्थकों द्वारा फलों से तोला गया और जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान जगह – जगह ग्रामीणों ने श्री डामर का पुष्प माला व ढोल-ढमाकों के साथ स्वागत किया। यह क्रम देर रात तक जारी रहा।

मुखर्जी व दीनदयाल को किया नमन, सभी ने लिया प्रचंड जीत का संकल्प
देव दर्शन के बाद भाजपा प्रत्याशी मथुरालाल डामर रतलाम शहर में स्थित पार्टी कार्याल पहुंचे। पार्टी कार्यालय पहुंचने के पहले शहर के विभिन्न चौराहों पर समर्थकों ने डामर का भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रकाश सांवरिया मित्र मंडल ने श्री डामर का कॉन्वेंट तिराहे पर भव्य स्वागत किया। यहां से काफिला भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा के निवास पर पहुंचा। जिलाध्यक्ष लुनेरा ने भाजपा ग्रामीण में प्रचंड जीत के लिए श्री डामर को शुभकामनाएं दी और अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया। शाम 4 बजे करीब डामर पैलेस रोड स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय व भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक नमन किया। इसके बाद यहां उनका पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, भंडार प्रमुख दशरथ पाटीदार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष आशीष सोनी, सोशल मीडिया प्रमुख करन वशिष्ठ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Spread the love
Avatar

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed