

स्वतंत्र कलम न्यूज रतलाम – रतलाम सहित जिले और प्रदेश में जगह जगह शानदार गरबा रास का आयोजन आयोजित किया गया शहर सहित पूरे जिले भर में नवरात्रि महोत्सव की अलग जगी है और जगह जगह छोटी से बड़ी युवतियों द्वारा गरबा रास कर मां अंबे की आराधना की गई
रतलाम के समता सिटी में भी गरबा रास का आयोजन इस वर्ष भी बड़ी ही धूम धाम से आयोजित किया गया
मीडिया को जानकारी देते हुए समता सिटी के सुदीप राठोड़ ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समता सिटी में गरबा रास का आयोजन बड़ी ही धूम धाम से किया जा रहा है जिसमे क्षेत्र की जनता में बड़े ही हर्ष का माहोल है ..
ये रहेंगे
सुदीप राठोड़, जयस मुसले, भूरा किंग, पवन बाथम, सिद्धार्थ कुमावत, सौरभ भेरवा, तुषार बाघा, कृष्ण पाल , त्रिलोक , अंकित मुख्य रूप से मौजूद
