Spread the love

स्वतंत्र कलम न्यूज रतलाम,। शहर के माणकचौक थाना क्षेत्र में बीती रात पकडे गए एक एमसीएक्स सट्टा कारोबारी की गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल से अवैध वसूली का राज खुल गया। जब पुलिस को अवैध वसूली करने न वालों का पता चला तो उन्हे पकड कर पूरे शहर में उनका जुलूस निकाला गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, माणकचौक पुलिस ने बीती रात एमसीएक्स का सट्टा करने वाले अभय कपडा को गिरफ्तार किया था। अभय की गिरफ्तारी के बाद जब उसका मोबाइल चैक किया गया तो उसके मोबाइल के काल रेकार्ड से पता चला कि ललित सिसौदिया नामक व्यक्ति दस लाख रु. की वसूली के लिए उसे धमका रहा था। जांच में पता चला कि अभय कपडा के पास एमसीएक्स सट्टा कारोबार की मास्टर आईडी थी,जिसे उसने ललित सिसौदिया और ऋषि जायसवाल को दे रखा था। ये दोनो व्यक्ति अभय कपड़ा के माध्यम से एमसीएक्स के सट्टे में लिप्त थे।

सट्टा कारोबार के चलते इन लोगों में कोई विवाद हुआ,जिसके चलते ललित सिसौदिया ने अभय को फोन लगाकर दस लाख रु. की मांग की। ललित के बाद ऋषि जायसवाल ने भी अभय कपडा को फोन लगाकर रुपए देने के लिए धमकाया। माणकचौक पुलिस को जब इन बातों की जानकारी मिली, तो पुलिस ने इन दोनो बदमाशों को गिरफ्तार किया और पूरे शहर में इनका जुलूस निकाला। माणकचौक थाना प्रभारी प्रीति कटारा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी उक्त दोनो बदमाशों को माणकचौक थाने से लेकर निकले और शहर के मुख्य बाजार में इनका जुलूस निकालते हुए दोबत्ती पंहुचे। दोबत्ती से स्टेशन रोड होते हुए यह जुलूस रेलवे स्टेशन तक जा पंहुचा।

माणकचौक थाना प्रभारी प्रीति कटारा ने बताया कि उक्त दोनो आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उन्हे एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया है। दोनो आरोपियों को बुधवार को फिर से न्यायालय में पेश किया जाएगा।


Spread the love
Avatar

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed