

स्वतंत्र कलम न्यूज रतलाम नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना के साथ ही पांडालों में गरबा महोत्सव की शुरुआत हो गई है। बेंड बाजो व ढोल के साथ मातारानी की प्रतिमा स्थापित की गई।
स्टेशन रोड नवयुवक मंडल गरबा प्रांगण में माता की घट स्थापना की गई आकर्षक झांकी बनाई गई अश्विन सुरेंद्र जायसवाल द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव ने शानदार 39 वर्ष में प्रवेश किया मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ माता की घट स्थापना की इस अवसर पर नव्या मंडल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे
जानकारी नरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया इस साल शानदार भव्य गरबा का आयोजन और 9 दिन तक सभी माता एवं बहनों को 9 ,9 पुरस्कार नव युवक मंडल द्वारा दिए जाएंगे नवमी के दिन आकर्षक तीन पुरस्कार दिए जाएंगे समिति के संयोजक अश्विन सुरेंद्र जायसवाल ने समस्त माता बहनों से निवेदन क्या है की अधिक से अधिक संख्या में गरीबों का आनंद लें
