रतलाम – : बेलपत्र को काफी पवित्र माना जाता है जिसे देवी-देवताओं को चढ़ाया जाता है। , और साथ ही साथ बिल पत्र के पौधे से आयुवेदिक दवाइयां का भी निर्माण किया जाता है …. चुकी अभी सावन माह चल रहा है जिससे बिल पत्र का महत्त्व अति उत्तम माना गया जाता है
भाजपा जिला सह संयोजक सौरभ शर्मा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बिल पत्र के पौधो का नि शुल्क वितरण किया गया है और साथ ही साथ बिल पत्र के पौधो का रोपण भी करके प्रकृति को हरा भरा रखने का संकल्प भी लिया गया है ..बताया जाता है की श्री शर्मा द्वारा बिल पत्र के 500 पौधो का नि शुल्क वितरण श ह र के अलग अलग स्थानों पर किया गई और रोपण भी किया है। ..
पौधा रोपण कार्यक्रम ने सौरभ शर्मा, शक्ति सिंह , भगत सिंह भदौरिया, विनोद यादव , लोकेश जयसवाल, हर्ष जाधव, धर्मवीर सिंह, भरत तवर, पूजा शर्मा , किशोर सिंह राठौर , करण बडगोतिया साहित अन्य लोग मौजूद रहे

