रतलाम – : थाना माणक चौक क्षेत्र के अमृत सागर तालाब में आज सुबह 11 बजे लगभग एक लाश तेरती हुई पाई गई जिससे क्षेत्र के हड़कप मच गया , तेरती लाश को देख क्षेत्र वासी और वहा से गुजर रहे राहगीर तक घबरा गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी , बताया जाता है की जब पुलिस ने तेरती लाश को तालाब से निकाला तो वह बहुत ही बदबू मार रही थी और लाश के हाथ पर मूकेश नाम भी लिखा हुआ था , जानकारी अनुसार बताया जाता है कि मुकेश नामक व्यक्ति जिसकी लाश पानी में तैर रही है वह गवली मोहल्ले का बताया जा रहा है और हम्माली का कार्य करता है और यह घर से दो दिन पुर्व से गायब था ,
परिचितो को लगी भनक तो आए भागते भागते लाश को पहचाना यह हमारा मुकेश है जो की दो दिन से लापता है – :
बताया जाता है की जब लाश के परिजन को इस बात की भनक लगी की यह लाश मुकेश की है तो वह भागते भागते खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचे और पुलिस और अन्य जानकारियों से यह पता किया तो वह मुकेश ही निकला जो की दो दिन से लापता था
बताया जाता है की पुलिस ने पंचनामा बनाकर लाश को मेडिकल कालेज भेज दिया है। ..
