इंदौर – : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए शासन द्वारा वर्षों से जमे प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है जिसमे समस्त विभागो में अधिकारीयों का फेरबदल देखने को मिला है , जिसमे इंदौर के आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी का भी इंदौर से अन्य स्थान पर तबादला कर दिया गया , जिसमे क्षेत्रीय पत्रकारों द्वारा थाना प्रभारी त्रिपाठी का विदाई समारोह आयोजित भी किया गया
पत्रकार असलम कुरेशी ने थाना प्रभारी के कार्यकाल में हुए कार्यों की प्रशंसा भी की और कहा की आपने एक बच्ची के हत्यारे को मात्र 4 से 5 महीने में फांसी की सजा दिलवाई
तथा कई दफा क्षेत्र में अशांति का माहौल भी उत्पन्न भी हुआ किंतु आपने उसे समय रहते संभाल लिया तथा आपके 26 माह का कार्यकाल सफलतापूर्वक साबित हुए , हिंदू – मुस्लिम जितने भी त्यौहार आए उसमे आपका उचित और सराहनीय योगदान रहा
खुलासा टुडे के सा संपादक हाजी फारुख पठान अज्जू शेख जुनैद खान सा संपादक हमीद कुरेशी मौजूद रहे
