रतलाम – : श ह र के डी मार्ट के समित स्थित कुली कॉलोनी में एयरटेल कंपनी के टावर लगाने को लेकर रहवासी आक्रोशित हो गए और विवाद करने लगे मामला गरमाते देख क्षेत्रीय पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और मामले को शांत करवाया गया , बताया जाता है की क्षेत्र रहवासियों ने जन हित में आपत्ति उठाते हुए टावर लगाने का विरोध दर्ज करवाया है और पूर्व में भी कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से अवगत करवाया गया है रहवासियों ने बताया की जन सुनवाई में पुन: आवेदन देकर टावर इंस्टालेशन को निरस्त करने की मांग की जायेगी .
..टावर लगने से होगी कई बीमारियां , पूर्व में भी क्षेत्र में टावर लगने से हो चुकी है बीमारियां – :
रहवासियों ने मीडिया को बताया की टावर लगने से किया बीमारियां उत्पन्न होगी तथा पूर्व में भी कई बीमारियां उत्पन्न हो चुकी है जिससे क्षेत्र वासी टावर से निकलने वाले भारी भरकम रेडिएशन से भय भीत है जब रहवासियों को इस बात की इस बात की जानकारी मिली की टावर लगाने के लिए खाली जमीन पर कार्य चल रहा है तो वह सब विरोध करने लग गए और कार्य बंद करवाने की जिद पर अड गए रहवासियों के आक्रोश को देख कार्यरत कर्मचारियों ने भी कार्य बंद कर दिया मामले को गरमाते क्षेत्रीय पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और मामला शांत करवाया गया , पुलिस ने भी कार्यरत कर्मचारियों से टावर की अनुमति मांगी और थाने आने को कहा ।
जबकि इस मामले में स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी और यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक भी है
