रतलाम – मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री ने बीते माह ही प्रदेश में शराब के ठेकों पर आहते बंद करने के लिए शक्ति से निर्देश जारी कर दिए थे , किंतु मुख्य मंत्री का निर्देश रतलाम जिले की पुलिस अब हवा में उड़ाती हुई नजर आ रही है , अपितु रतलाम जिले के शराबियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि रतलाम जिले के हाई वे पर आपको मनपसंद शराब परोसी जायेगी बड़ी बात तो यह भी है की जिले के हाई वे पर संचालित ढाबों और होटलों में आप शराब लेकर आ भी सकती है और अगर आप ले कर आ नही सकते तो आप स्वयं भी मौजूद ढाबों और होटलों में ऑर्डर देकर मन पसंद शराब मंगवा सकते है
आज ताजा ही मामला रतलाम के नामली थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है जहा हाई वे पर स्थित ढाबों और होटलों ने आपको मन पसंद डिमांड की शराब पीने को मिल सकती है चाहे तो आप लेकर आ भी सकते है और आप नही ला सकते तो होटल में ही डिमांड कर के मंगवा सकते है … बताया जाता है की अवैध शराब की सूचना मिलते ही मिडिया द्वारा एक स्टिंग आपरेशन चलाया गया जिसमे वह हाई वे पर स्थित शगुन होटल में गए और शराब की डिमांड करने लगे जहा उन्हें शराब भी उपलब्ध हो गई और वहा मौजूद कुछ अन्य लोग भी शरण पीते भी नजर आए जब पत्रकार द्वारा होटल में मोजूद व्यक्ति से पूछ ताछ की गई तो होटल के व्यक्ति द्वारा पत्रकार से जिले के एक भाजपा नेता की धोस दी गई और देख लेने की बात की गई …
गौरतलब है की जब जिले में शराब के आहतो पर शक्ति से प्रतिबंध है तो फिर जिले के हाई वे पर स्थित होटलों और ढाबों पर शराब कैसे मिल रही है और वहा बैठ कर पिलाई भी जा रही है …. लगता है इस पूरे मामले में क्षेत्रीय थाना पुलिस ओर आबकारी अधिकारियों की साठ गांठ की बू भी आती दिख रही है …..
प्राप्त जानकारी अनुसार जब इस मामले में क्षेत्रीय थाना प्रभारी प्रीति कटारा से चर्चा हुई तो उनको भी मिडिया द्वारा अवैध शराब की सूचना दी गईं जिस पर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल ने दबिश दी जहा कुछ कुछ लोग शराब भी पीते नजर आए …बताया जाता है की कुछ लोगो पर प्रकरण बनाए जाने की भी खबर है
रतलाम में बीते दिन ही हिंदू संगठन से जुड़े लोगो ने किया है विरोध प्रदर्शन – :
जैसा की आपको ज्ञात होगा की शराब हो या अन्य नशीले पदार्थों के सेवन के लत में डूबे जिले के युवाओं की चिंता को जाहिर करते हुए हिंदू संगठन से जुड़े ग्रुप द्वारा दो बत्ती स्थित विरोध प्रदर्शन भी किया गया है …
