रतलाम – : कार्तिक अखाड़े के संचालक और वरिष्ठ पहलवान एक बार फिर धर्म की रक्षा वाली अपनी कार्य प्रणाली को लेकर चर्चित है .. पूर्व में भी अमृत सागर तालाब के सौंदर्य करण को लेकर धर्म की ध्वजा उठाना और अब नन्हे बच्चो को नि शुल्क फिजिकल शस्त्र का प्रशिक्षण देने से अब पुन: उनकी धर्म की रक्षा वाली कार्य प्रणाली से चर्चित है , कार्तिक अखाड़े द्वारा गढ़ कैलाश के श्री गणेश चौक पर लगभग 10 दिवस से नि शुल्क फिजिकल शस्त्र कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे क्षेत्र के नन्हें बच्चे कार्तिक अखाड़े से जुड़े बच्चे और नन्हें पहलवान तथा अन्य स्थानों से भी बच्चे आकर शस्त्र से अपनी कला का प्रदर्शन दिखा कर सभी को हैरान कर रहे है …
. प्रतिदिन शाम 7 बजे से 10 बजे तक चलता है शस्त्र कला का प्रशिक्षण: –
मिडिया को जानकारी देते हुए कार्तिक अखाड़े के संचालक और नि शुल्क फिजिकल शस्त्र कला प्रशिक्षण के संचालक सत्यनारायण शर्मा सत्तू पहलवान ने बताया की धर्म की रक्षा के लिए अब कार्तिक अखाड़े द्वारा नन्हे बच्चो को नि शुल्क फिजिकल शस्त्र कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन बडी संख्या में अलग लगा स्थानों से माता – पिता अपने बच्चो को शस्त्र कला का प्रशिक्षण दिलाने हेतु लेकर आते है …. प्रतिदिन अलग अलग स्थानों से भी आकर नन्हे बच्चे उत्साह के साथ शस्त्र की कला का प्रशिक्षण सिख रहे है …
