रतलाम – : नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी ओपी एस भदौरिया का एक दिवसीय दौरा 29 मई को होगा , जिसमे वह कई धार्मिक और संघठान के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे , भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मंत्री भदौरिया 29 मई को प्रातः 7.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा 10.15 बजे धामनोद के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रभारी मंत्री भदौरिया 10.30 बजे धामनोद में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय आयुष मेले का शुभारम्भ करेंगे। 11.15 बजे धामनोद से प्रस्थान कर 11.30 बजे सर्किट हाउस आएंगे तथा 11.35 बजे जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं तथा नागरिकों से भेंट करेंगे। प्रभारी मंत्री भदौरिया दोपहर 1.00 बजे सांसद गुमान सिंह के कार्यालय पर जिला प्रबंध समिति (कोर ग्रुप) की बैठक में हिस्सा लेगे तथा सायं 4.30 बजे भव्य कलश यात्रा में सम्मिलित होंगे। सायं 5.00 बजे विधायक सभागृह बरबड में आयोजित पोथी पूजन एवं कथा में सम्मिलित होंगे। भदौरिया सायं 6.00 बजे रतलाम से उज्जैन के लिए प्रस्थित होंगे।
