रतलाम : – जिले की आलोट विधानसभा में स्थित ताल से दो किलोमीटर पर बना जावरा – आगर टोल बूथ एक बार फिर विवादो में घिर गया है , क्षेत्रिय कांग्रेस नेता और भाजपा के युवा मोर्चा ने भी टोल बूथ पर धरना देकर टोल बूथ के समीप 10 किलोमीटर के क्षेत्र में आने वाले सभी गांवों और क्षेत्र वासियों को टोल वसूली में छूट देने की मांग टोल प्रबंधक के समक्ष रखी गई , किंतु अब तक मामले का निराकरण नही होने की बात को लेकर आज कांग्रेस नेताओ ने भी टोल बूथ पर धरना देकर अपना पक्ष रखा , प्राप्त जानकारी अनुसार भाजपा युवा मोर्चा द्वारा भी कुछ दिन पहले धरना देकर टोल बूथ से नजदीकी गांवों के रहवासियों को टोल बूथ में छूट देने की मांग रखी थी , जिस पर निराकरण नही होने पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपना पक्ष रखा गया ,
जनपद सदस्य का फूटा गुस्सा कहा भाजपा और कांग्रेस नेताओ की गाड़ी निकल रही है और किसानो की नही किसान कहा जायेंगे क्या कलेक्टर के पास जायेंगे : –
बताया जाता है की जब टोल बूथ प्रबंधक और क्षेत्रिय पुलिस बल मौके पर आया तो जनपद सदस्य कारण सिंह का गुस्सा अचानक फूटा और किसानो के हित की बात करते हुए कहा की कांग्रेस और भाजपा के नेताओ की गाड़ियां निकल रही तो किसानो की क्यों नही क्या गाड़ी लेकर कलेक्टर के पास जायेंगे क्या ।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है की आगर – जावरा टोल बूथ पर से दिन भर में कई वाहनों का आवागमन लगा रहता है , जहा से टोल बूथ से 10 किलोमीटर के क्षेत्र ने रहने वाले गांवों के लोगो को का भी दिन भर में कई बार आवागमन लगा रहता है जितनी बार आना जाना रहता है उतनी बार लोगो को टोल बूथ को शुल्क देना होता है , जिसको देखते हुए पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा टोल बूथ पर धरना देकर नजदीकी रहने वाले लोगो के लिए यह मांग उठाई थी
इस मामले में जनपद सदस्य करण सिंह का कहना है की किसानो की हित को देखते हुए हमने टोल बूथ पर विरोध किया है टोल प्रबंधक को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है अगर तय समय में निराकरण नही हुआ तो फिर धरना दिया जायेगा
