इंदौर – पत्रकार हमारे लोकतंत्र का चौथा हिस्सा है जिसका सम्मान हर कोई नही कर पता है क्योंकि पत्रकार अपनी जान पर खेल कर जनता के जागरूक , ओर हर जानकारी से रूबरू करवाने का कार्य करता है पत्रकार का सम्मान बहुत ही कम जगह देखा जाता है इसी क्रम अनुसार कल रात्रि को अब्बासी समाज के बैनर तले हनीफ अब्बासी द्वारा कार्यक्रम में मौजूद समस्त पत्रकार साथियों और समाजसेवियों का पुष्प माला पहनाकर सम्मान कीया गया जिसमे विशेष अतिथि के रुप में क्षेत्रीय आजाद थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी, प्रकाश महावर राहुल , खुलासा टुडे न्यूज़ प्रधान संपादक जनाब हाजी असलम कुरेशी एजाज हुसैन साहब हमिद कुरैशी, जुनैद खान अज्जू शेख गाजी , एजाज खान , शकील शेख अजहर मिर्जा डॉक्टर आलम अख्तर हुसैन , नासीब खान, गुलरेज कुरेशी , हाजी फारुख पठान , असलम खान ,सलीम भाई। , अतीक परवेज इमरान खान उपस्थित रहे , थाना प्रभारी श्री त्रिपाठी ने सभी को संबोधित करते हुए समाज में बड़ते अपराध के खिलाफ आवाज उठाने वालो के साथ हमेशा कंधा से कंधा मिलाकर चलने के बात कही दोषी को सख्त कार्रवाई और निर्दोषों को इंसाफ दिलाने के साथ-साथ नशा मुक्त शहर बनाने की बात कही कहा जब से मैंने जॉइन किया है तब से ही हम निष्पक्ष कार्यवाही और निष्पक्ष जांच कर रहे हैं और मैं विश्वास दिलाता हूं विरोधियों को जरा भी बढ़ावा नहीं दिया जाएगा आप सभी पत्रकार बंधु हमें गली मोहल्ले शहर और कस्बों की जानकारी देते है और बैठे रहे आप ही के माध्यम से हम कई कार्यवाही में खरे उतर पाते हैं आप जब भी कहीं अपराध को बढ़ाने की कोशिश होगी चाहे चरस गांजा अफीम जुआ सट्टा या अन्य मामलो को खत्म करने में आप हमें हमेशा आपके साथ पाओगे त्रिपाठी ने कहा मुझे अपराधियों के मकान को ध्वस्त क्यों ना करना पड़े हम करेंगे , पत्रकार साथियों का में दिल से नमन करता हु


