रतलाम
– रतलाम के आनंद कॉलोनी स्थित लॉ कालेज के भव्य लोकार्पण के लिए मुख्य अतिथि के रुप में देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश श्री जे के माहेश्वरी का रतलाम नगर में आगमन हुआ , बताया जाता है की लॉ कालेज का नया भवन बन कर तैयार हुआ है जिसके लोकार्पण के लिए जज जे के माहेश्वरी रतलाम आए थे
जज साहब का काफिला जब दो बत्ती से गुजरा तो पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया और यातयात व्यवस्था को संभालने लगा न्यायाधीश के वाहन सहित अन्य आला अधिकारियों का काफिला देख वहा से गुजरने वाले राहगीर अचानक रुक गए और दंग रह गए और सोचने लगे की आखिर रतलाम में कोन आया है ??, अधिकारी की इतनी गाड़ियां तेज रफ्तार से क्यों गुजर रही है फिर राहगीरों को वहा खड़े पुलिस कर्मियों ने सुप्रीम कोर्ट के जज साहब के रतलाम आगमन की जानकारी प्रदान की ।
जज माहेश्वरी द्वारा लॉ कालेज के नए भवन का लोकार्पण फीता काटकर और शिलालेख का अनावरण कर नए भवन का अवलोकन किया , फिर बाद में सैलाना रोड स्थित श्री पैलेस में लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया जहा जज माहेश्वरी ने सभी को सम्बोधित करते हुए बताया की विधि का क्षेत्र विशिष्ठ क्षेत्र है और में मुरैना के एक गांव से यहां तक आ पहुंचा तो आप रतलाम से और भी उचाइया छू सकते है बाद में जज माहेश्वरी ने सभी आए हुए अतिथियों से मुलाकात की ।


लॉ कालेज के लोकार्पण कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट जज जे के माहेश्वरी , प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव , बार कौशिल ऑफ इंडिया के को –चेयरमैन प्रताप मेहता , ,रतलाम एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष , ओर नगर विधायक चेतन्य काश्यप सहित अन्य आला अधिकारी सहित जिला कोर्ट के कई एडवोकेट उपस्थित रहे।