भरत शर्मा की रिपोर्ट


रतलाम/उज्जैन। मध्यप्रदेश में पत्रकारों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष कर रही मध्य प्रदेश प्रेस क्लब की टीम का गत दिवस विस्तार किया गया। इसमें उज्जैन संभाग के लिए संभागीय महासचिव पद की जिम्मेदारी रतलाम के नरेन्द्र अग्रवाल को सौंपी गई।
मध्य प्रदेश प्रेस क्लब प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवीन आनंद जोशी कि संगठन विस्तार के अनुरूप मध्य प्रदेश प्रेस क्लब उज्जैन संभाग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह बेस ने रतलाम शहर के वरिष्ठ पत्रकार दैनिक विनय उजाला के ब्यूरो चीफ नरेंद्र अग्रवाल को उज्जैन संभाग प्रेस क्लब का प्रमुख महासचिव मनोनीत किया गया है। श्री अग्रवाल ढाई दशक से पत्रकार हैं। आपका कार्यकाल 2 वर्षों का रहेगा। वे मध्य प्रदेश प्रेस क्लब से पूर्ण कालिक व सभी पत्रकारों को जोड़कर उनकी समस्याओं उन्हें सहयोग कर उन्हें मध्य प्रदेश सरकार से मिलने वाले समस्त लाभ मध्यप्रदेश प्रेस क्लब के माध्यम से दिलाने का काम करेंगे।