इंदौर – : इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार और समाज सेवी असलम कुरैशी को खजरान अहमद नगर रहवासी संघ द्वारा संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया , अध्यक्ष नियुक्ति की सूचना मिलते ही कुरैशी के इष्ट मित्र और परिचितों द्वारा स्वागत और सम्मानखुलासा टुडे के नगर कार्यालय पर समारोह आयोजित किया गया
इस दौरान नगर के समाज सेवी जावेद भाई का भी सम्मान किया गया , समाज सेवी जावेद ने कहा कि इस मुल्क में हमेशा अमन और चेन कायम रहे जिसको लेकर उन्होंने परमात्मा से दुआएं पेश की
सम्मान समारोह में प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष हमीद कुरैशी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को शहीद भगत सिंह सम्मान 2025 से नवाजा गया
प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिला सचिव को भी शहीद भगत सिंह सम्मान से नवाजा खुलासा टुडे न्यूज़ के संवाददाता मुजीब खान को भी शहीद भगत सिंह सम्मान से नवाजा ,
आभार समाज सेवक हाजी फारूक पठान ने माना
वहां पर समाज सेवक वकील साहब डॉक्टर टीचर पत्रकार सभी ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की


