Spread the love

रतलाम/रतलाम के लक्कड़पीठ सिलवटों का वास स्थित आज सूचना प्राप्त हुई कि एक गौ माता रास्ते में चलते चलते रोड गिर गई जिससे उनकी मृत्यु हो गई

सूचना मिलने पर विहिप गौरक्षा प्रमुख योगेश चौहान, राहुल चौधरी, पत्रकार व संस्था राम राम के भरत शर्मा मौके पर पहुंचे वहां पर मृत पड़ी थी

गौ रक्षा प्रमुख योगेश चौहान ने बताया की पशुपालक पप्पू गवली पिता गंगाराम गवली, कमल गवली पिता गंगाराम गवली को सूचना की इन्होंने संतोषपूर्वक जवाब नहीं दिया पशुपालक गौ माता को रोड पर छोड़ देते

योगेश चौहान ने बताया कि गौ माता में 33 देवी देवता वास रहता हैं गौ माता हिंदू धर्म में पूजनीय है बड़ी विषमता की बात है की गौ माता को आज दोपहर मृत्यु हो गई इसके जिम्मेदार गोपालक है जो गौ माता का दूध निकाल कर उनको सड़क पर छोड़ देते हैं और भीषण सर्दी में गौ माता घूमती रहती है आए दिन ऐसी दुर्घटना पूरे प्रदेश में हो हो जा रही है

योगेश चौहान ने बताया नगर निगम इस ध्यान दे पशुपालकों पर उचित कार्यवाही की जाए और गौ माता की अंत्येष्ठि अमृतसागर पर विधिवत पूजा अर्चना कर की गई

इस दौरान विहिप गौरक्षा प्रमुख योगेश चौहान, राहुल चौधरी, पत्रकार भरत शर्मा और अन्य रहवासी मौजूद थे


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed