रतलाम – रतलाम के नामली फोर लेन पर स्थित दो दिन पहले भाई – बहन वाहन दुर्घटना में घायल हो गए , घायलों को देख विश्व हिंदू परिषद के रतलाम विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गेहलोत ने तत्काल अपना वाहन रोक दिया और घायलों की हालत को देख नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया , गनीमत रही की घायलों की जान बच गईं बताया जाता है की गेहलोत विश्व हिंदू परिषद के कार्य से जावरा क्षेत्र के दौरे पर गए थे किंतु घायलों की हालत देख पहले उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया था ……
दुर्घटना में घायलों के लिए मसीहा बन आते है अर्जुन – :
बताया जाता है की अर्जुन गेहलोत विश्व हिंदू परिषद के रतलाम विभाग संगठन मंत्री के पद पर कार्यरत है और उन्होंने वाहन दुर्घटनाओं सहित अन्य ऐसे हादसों में कई घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके प्राण बचाए है , …
प्राप्त जानकारी अनुसार पूर्व में नंदावता निवासी पप्पू जो की अपना कार्य करके घर लौट रहे थे , तभी रास्ते में किसी ने टक्कर उन्हें टक्कर मार दी थी , तभी घायल पप्पू को आधी रात रोड पर पड़े देख कर जावरा अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया था , कुछ दिन पहले पिपलिया मंडी निवासी का हानंडी में एक्सीडेंट हुआ था जिसे मंदसौर अस्पताल में उपचार हेतु पहुंचाया था , जावरा के पिपलौदा निवासी जो ट्रक की टक्कर से गंभीर घायल हो गए थे , तभी घायलों को अपने निजी वाहन से रतलाम अस्पताल उपचार हेतु पहुंचाया था ,

