रतलाम – : रतलाम के नगर निगम के कुछ अधिकारी रुपए कमाने के लिए आतताई लुटेरे बन गए है , एक तरफ नगर निगम के महापौर शहर की स्वच्छता को लेकर मुहिम चला रहे है और दूसरी तरह उनकी नगर निगम के ही अधिकारी मेले में व्यापार करने आए व्यापारियों से रुपए कमाने के चक्कर में उनके साथ लुट करने पर उतारू हो गए है , पीड़ित व्यापारियों ने नगर निगम ओर कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक को भी जाकर मामले में कार्यवाही के लिए आवेदन दिया है
जानिए आखिर क्या है पूरा मामला – : शिकायतकर्ता ने बताया कि नगर निगम के अधिकारी प्रवीण शर्मा और विनय कल्याण ने हम मेले के व्यापारीगणो से संपूर्ण राशि प्राप्त कर ली गई है तथा राशि प्राप्त कर लेने के उपरान्त भी रसीद हमको प्रदान नहीं की जा रही है मांगने पर कई व्यापारीगण के मोबाईल भी छीन कर उन्हें बंद कर पीछले 2 दिनो से अपने पास रख रखे है तथा मांगने पर प्रदान भी नहीं कर रहे है व रसीद मांगने पर भी दुकान हटवा देने तथा अगली बार मेले में दुकान नही लगाने देने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने के जुर्म में बंद करवा देने तथा जमानत भी नही होने की धोंस दी जा रही है।शिकायतकर्ता महिलाओं ने बताया कि अधिकारी प्रवीण शर्मा और विनय कल्याण द्वारा हमे धमकाया गया और दुकान हटवाने की धमकी भी दी , ओर साथ ही हमारे साथ अनुचित व्यवहार किया गया …..
.क्या कहना है जिम्मेदार महापौर का – : व्यापारियों का फोन मेरे पास आया था , उन्होंने मामले से अवगत करवाया है , दुकान का शुल्क भरने के लिए मेने कहा है , रशीद नहीं मिलने की शिकायत पर में जांच करवाता हु
प्रह्लाद पटेल महापौर रतलाम
पीड़ित व्यापारियों ने मीडिया को बताया
