Spread the love

रतलाम – : पुष्प नक्षत्र यानी की कल का दिन जो की दीपावली पर्व से कुछ दिन पहले मनाया जाता है , इस दिन सोने चांदी  पहनने के शौकीन लोग जी भर कर सोना चांदी खरीदते है  , धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार इस दिन सोना चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है ,  मध्य प्रदेश सहित देश भर में सोना चांदी के लिए सुप्रसिद्ध शहर रतलाम में भी सोना चांदी खरीदने को लेकर दुकानों पर  ग्राहकों की लंबी लाइनें देखने को मिली है ,
चांदी एक लाख के समीप पहुंची , चांदनी चौक के DP सिल्वर पर  चांदी की चमक खरीदने के लिए ग्राहकों की उमड़ी भीड़
सोना चांदी खरीदने के सुप्रसिद्ध शहर रतलाम में स्थित दुकानों पर भी ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिली है , चांदी की चमक को बरकरार रखने  और खरीदने के लिए रतलाम का  प्रतिष्ठित और सुप्रसिद्ध सिल्वर शो रूम DP सिल्वर पर भी  ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है  , DP सिल्वर के व्यवस्थापक दिनेश गहलोत और निखिल जैन बताते है की पुष्प नक्षत्र के दौरान चांदी का भाव इस बार एक लाख के समीप पहुंचा है और ग्राहकों की लंबी कतारें लगी है , डीपी सिल्वर पर आने वाले ग्राहको को विशेष खरीदी करने पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है
चांदनी चौक के DP सिल्वर पर चांदी खरीदने के लिए  चांदी  की वैरायटी ने लोगों का आकर्षण बड़ाया
चांदनी चौक के DP सिल्वर ने चांदी खरीदने आने वाले लोगो का दिल शो रूम की खूबसूरती को देख कर नही किया बल्कि चांदी की वैरायटी ने लोगों का आकर्षण बड़ाया है , बताया जाता है की DP सिल्वर ने चांदी की चमक को बरकरार रखा है जिस कारण से ग्राहकों की भीड़ यहां काफी बडी है , शो रूम से चांदी की खरीदी करने वाले ग्राहक बताते है की चांदी की चमक बरकरार रखने के लिए हम रतलाम के DP सिल्वर पर आए है क्योंकि चांदी की खरीदी के लिए यहां पर कई तरह की वैरायटी उपलब्ध है

दूर दराज से चांदी की चमक खरीदने के लिए आते है ग्राहक , दीपावली पर्व के अवसर कर खरीदी करने पर मिलेगा  विशेष ऑफ़र और डिस्काउंट
चांदी की चमक को बरकरार रखने ओर खरीदने के लिए शहर की सुप्रसिद्ध शो रूम DP सिल्वर पर दूर दराज के शहरो और ग्रामीण इलाकों से ग्राहक खरीदी करने के लिए दौड़े आते है, बताया जाता जाता है की दीपावली पर्व के अवसर पर आने वाले ग्राहकों को चांदी की विषेश खरीदी करने पर विशेष ऑफ़र और डिस्काउंट प्राप्त होगा


Spread the love
Tushar Sharma

By Tushar Sharma

पंजीयन जानकारी : – स्वतंत्र कलम न्यूज़ पोर्टल भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से पंजीकृत होकर स्वीकृत है तथा इसका पंजीकरण क्रमांक –UDYAM –MP–37–0017120 है , त्तथा इसका संचालन रतलाम जिले से किया जाता है । निजी जानकारी: – वर्ष 2020 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, शुरू से ही प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव और वर्तमान में अब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत ,तथा स्वयं का न्यूज पोर्टल भी संचालित है । 2020 में सर्वप्रथम पत्रकारिता की शुरूवात साप्ताहिक समाचार पत्र परखा दर्पण से शुरू की जिसमे कैमरामैन की भुमिका निभाई , उसके बाद सांध्य दैनिक सिंघम टाइम्स में पेपर वितरण की भूमिका निभाई फिर सिंघम रिपोर्टर की भूमिका की निभाई साथ ही जेटीवी भारत और साप्ताहिक समाचार पत्र इन्दौर फर्स्ट में जिला रिपोर्टर की भूमिका भी निभाई गई , वर्तमान में सांध्य दैनिक समाचार पत्र संघर्ष से सिद्धि , में जिला रिपोर्टर की भूमिका ओर स्वयं का न्यूज़ पोर्टल स्वतंत्र कलम का संचालन ।

5 thoughts on “चांदी की चमक बरकरार तेज भाव के बाद भी DP सिल्वर पर चांदी खरीदने के लिए ग्राहकों की उमड़ी भीड़ : – पुष्प नक्षत्र में सोने चांदी की खरीदी करने दुकानों पर दिखी ग्राहकों की कतारें”
  1. The examples provided make it easy to understand. I’ve been searching for information like this for a while. Great read! Looking forward to more posts like this. Your perspective on this topic is refreshing! Such a helpful article, thanks for posting!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed