रतलाम : – रतलाम में एक बार पुन: धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया गया है , बताया जाता है की कल रात धोसवास में गरबा महोत्सव में एक महिला सिंगर अपनी भजन की प्रस्तुति दे रही थी जिसकी लाइव वीडियो इंस्टाग्राम के माध्यम से चल रही थी जिस पर एक धर्म विशेष के व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी कर दी थी
क्षेत्रीय धामनोद सहित धोसवास ओर नामली के हिंदू संगठनों ने मिल कर करवाया प्रकरण दर्ज, आरोपी की तलाश जारी
क्षेत्रीय धामनोद सहित धोसवास ओर नामली के हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय नामली थाने पर जाकर आरोपी फरदीन के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाया है ,जिस पर आरोपी के विरुद्ध BNS की धारा 353(2) में प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है
जानिए आखिर क्या है पुरा मामला : –
प्राप्त जानकारी अनुसार रतलाम के धामनोद के नरेंद्र शर्मा ( बंटी) ने नामली थाने पर आवेदन दिया, जिसमे बताया गया की धोशवास में कल रात्रि गरबा महोत्सव में महिला गायिका अपनी इंस्टाग्राम आईडी से लाइव वीडियो चला रही थी जिस पर एक फरदीन नामक यूजर ने अभद्र टिप्पणी कर दी जिसकी जानकारी मेने अपने इंस्टाग्राम आईडी खोलने पर पता की है , आरोपी के इस कृत्य से हमारी धार्मिक भावनाओं को अति ठेस पहुंची है , आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर जल्द ही हिरासत में लेकर कार्यवाही की जाए
पूर्व में भी हो चुकी है ऐसी घटनाए , पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेकर की है सख्त कार्रवाई
उल्लेखनीय है की रतलाम शहर में धार्मिक भावनाओं को भड़काने और माहौल खराब करने के लिए पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आए है , जिसमे पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर सख्त कार्रवाई की है , किंतु लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे कृत्य बार बार किया जा रहे है
क्या कहना है मामले में एसपी का –
जानकारी प्राप्त है किस यूजर की आईडी है , कोन है यह जांच का विषय है , एफआईआर दर्ज कर ली गई है जांच जारी है जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा
अमित कुमार
एसपी रतलाम
