रतलाम – : शहर में बीते कई माह में चोरी की घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है , चाहे किसी का सुना मकान हो या किसी की दुकान हो चोरी करने के लिए चोर कही भी डाका डाल सकता है , बीते 11 दिन पूर्व ही शहर के मोतीनगर में एक मंदिर में चोरों ने धावा बोल दिया और लगभग 1 लाख रुपए तक के जेवर और नगद ले उड़े थे जिसकी जानकारी लगते ही फरियादिया वर्षा पिता राजेन्द्र कुमार सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी मोतीनगर रतलाम के द्वारा थाना दीनदयाल नगर पर 11 दिन पूर्व रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ,
शिकायत कर्ता ने बताया था कि उसके माता जी के मंदिर मोतीनगर से सोने चादी की रकमे किमती लगभग 80,000/- रूपये व 7000 रूपये नगदी चोरी हो गई थी
यह आरोपी हुए गिरफ्तार*
1.गोरव पिता रामेश्वर जटिया उम्र 24 साल नि. मोतीनगर रतलाम
2.गणेश अक्कु पिता बाबुलाल मईडा उम्र 19 साल नि. मोतीनगर रतलाम
3.लोकेन्द्र उर्फ बोका पिता गोपाल मुनिया उम्र 21 वर्ष नि. मोतीनगर रतलाम
4.घनश्याम पिता मोहनलाल नायक उम्र 22 साल नि. मोतीनगर रतलाम
5.दो विधि विरुध्द बालक
आरोपियों से चोरी की गई जब्त सामग्री
- 02 सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, 02 चांदी की बिछिया कुल कीमती करीबन 80 हजार रुपये
इनके सहयोग से गिरफ्तार हुए चोर – :
निरीक्षक रविन्द्र दण्डोतिया, कार्य. दिनेश कुमार मावी, प्र.आर. 159 शमशुदीन, आर.478 संदीप कुमावत, आर. 702 जितेन्द्र सक्तावत, आर 788 दीपक, आर. 1132 पवन जाट, आर. 1009 सुनिल, आर.621 धीरज, आर.370 रवि शर्मा आर 651 रावजी गणावा, आर 697 प्रकाश गरवाल, आर 1168 नरेन्द्र मुनिया, आऱ.1068 राजूलाल गरवाल थाना दीनदयाल नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा।
