रतलाम – रतलाम के जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशू निनामा को भारत आदिवासी पार्टी ( बाप) Indian tribal party का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है , बताया जाता है की निनामा की यह नियुक्ति भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल रो त की अनुशंसा पर की गई है बताया जाता है की प्रदेश के कई बड़े आदिवासी नेताओ ने भाजपा की सदस्यता लेने के बाद भारत आदिवासी पार्टी भी अब पार्ट में नई युवाओं की सदस्यता करवाने की योजना बना रही है , ताकी पार्टी संगठन मजबूती से खड़ी हो सके
प्रदेश में पार्टी हाई कमान चल रहा था कई समय से नाराज , पार्टी की मजबूती के लिए केशु पर जताया भरोसा
कई समय से देखा जा रहा है की भारत आदिवासी पार्टी ( बाप) की राजनितिक गलियारों में काफी खिचातानी चल रही थी , पार्टी के पदाधिकारियों से पार्टी हाई कमान नाराज चल रहा था , और पार्टी की मजबूती को लेकर केशू पर भरोसा जाता कर प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है , बताया जाता है की केशू रतलाम जिला पंचायत उपदयक्ष के साथ ही भारत आदिवासी पार्टी के सक्रिय और दबंग नेता है
केशू को प्रदेश अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौपते भारत आदिवासी पार्टी के पदाधिकारी


क्या नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशू निनामा को लड़वाया जायेगा विधानसभा का चुनाव ??
सूत्रो के अनुसार निनामा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर काफी बड़ी बात सामने आ रही है , केशू निनामा को जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब पार्टी ने केशू को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाना इस बात का संकेत है की आगामी विधानसभा चुनाव में केशू को सैलाना विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है ,
वर्तमान में बाप का एक मात्र विधायक सैलाना से
प्रदेश में एक मात्र एक ऐसी विधानसभा है जो की रतलाम जिले की सैलाना है , जिस पर भारत आदिवासी पार्टी का कब्जा है इस क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार है
