Spread the love

जावरा / रतलाम – : रतलाम जिले का जावरा का नाम देह व्यापार के लिए बड़ी दूर दूर तक मशहूर हैं , किंतु अब से जावरा का नाम रेत माफिया के नाम से भी मशहूर होने लगा है , इसका मुख्य कारण रेत माफिया द्वारा खुल्ले आम जावरा की नदियों / खालों में जाकर रेत का अवैध खनन करना है , जावरा में नदियों / खालों को छलनी करने का काम कई वर्षों से बे झिझक चल रहा है ,प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बाद भी अब तक ठोस कार्यवाही ना करना राजनितिक मिलीभगत की बू आती है , सूत्रों की माने तो जावरा प्रशासन के अफसर रेत माफिया और राजनीतिक षड्यंत्र के शिकार भी हुए है तब कही जाकर इनकी कार्यवाही दबाव में दबी हुई है

जानिए आखिर क्या हुआ पूरा , जब्त ट्रेक्ट रट्राली कैसे हुई अगवा – :

प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ दिन पूर्व ही शहर के नया मालीपुरा स्थित शमशान के समीप पिलिया खाल में रेत माफिया द्वारा खुल्ले आम उत्खनन किया जा रहा था , जिसकी सूचना जावरा के रहवासियों द्वारा जावरा तहसीलदार को दी थी , किंतु सूचना मिलने पर तहसीलदार संदीप ने तुरंत राजस्व अमले को लेकर रेत माफिया पर कार्यवाही करने पहुँचे तो थे , मौके पर मजदूरों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में रेत खनन कर भरी जा रही थी तहसीलदार के आदेश पर पटवारी पंकज राठौर द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को जब्ती करने कादेश दिए थे , बताया जाता हैं की इस पूरे घटना क्रम में अधिकारीयों पर काफी राजनितिक दबाव भी रहा और कार्यवाही को घुमाने के लिए काफी प्रयास भी किया गया था ,l

अधिकारीयों द्वारा जब्त करवाई ट्रैक्टर ट्राली थाने पहुंचने से पहले हुई नो दो ग्यारह

बताया जाता हैं की तहसीलदार द्वारा पटवारी पंकज राठौर को घटना में शामिल ट्रैक्टर ट्राली जब्त करने के आदेश भी दिए थे आदेश देने के बाद भी जब्त कि गई ट्रेक्टर ट्राली पटवारी द्वारा थाने नहीं पहुंचाई गई , ट्रैक्टर ट्राली को लेकर जब तहसीलदार के गार्ड थाने लेकर निकले तो उन्हें एक अन्य ट्रैक्टर ट्राली भी रेत खनन के लिए जाती हुई दिखी , जिसको रोक कर पूछताछ की गई. थी

मौके से जब्त निकला ट्रैक्टर ट्राली रास्ते में हुए नो दो ग्यारह, तहसीलदार का कहना संबंधितों को किया जाएगा कारण बताओ नोटिस :

मिडिया द्वारा जब घटना क्रम की जांच की गई तो पता चला की ट्रैक्टर ट्राली मौके से निकली तो किंतु थाने तक पहुंची ही नही है , मिडिया द्वारा तहसीलदार का पक्ष जानना चाहा तो माननीय द्वारा पटवारो को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कह कर कार्यवाही करने की बात कही गई इस पूरे मामले में एसडीएम राधा महंत द्वारा बताया गया कि रेत से भरी टैक्टर ट्राली पटवारी द्वारा मौके पर जो जब्त की गई थी जो थाने पर नही पहुंची विडियो फुटेज के आधार पर टैक्टर ट्राली को ढूंढा जाएगा तथा संबंधित दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी

कई वर्षो से जारी है अवेध रेत खनन काम , किंतु कार्यवाही के नाम पर खनिज और जावरा प्रशासन का दिन भर सिर्फ आराम :

बताया जाता है की जावरा सहित जिले के कई इलाकों में रेत माफिया द्वारा खुल्ले आम नदियों और खालों को छलनी करने का काम किया जा रहा है , किंतु कार्यवाही के नाम पर सिर्फ विभाग के अधिकारी कुर्सियां तोड़ने और दिन भर आराम करने का काम करते दिखाई दे रहे है , संबंधित खनिज विभाग हो या क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी या राजस्व का अधिकारी हो कार्यवाही से बचने और मिडिया के जवाब पर सब चुप्पी साधने का काम करते है

मामले में कलेक्टर और पटवारी से पक्ष जानना चाहा तो दोनो ही अधिकारियों द्वारा कॉल अटेंड नही किया गया

एसडीएम को प्रतिवेदन भेजा है , जल्द होगी कार्यवाही शिकायत कर्ता द्वारा जिस ट्रेक्टर की शिकायत की है वह ट्रेक्टर नही आना बताया गया है , गार्ड द्वारा अन्य आ रहें ट्रेक्टर को रोककर पूछ ताछ की गई थी जो की मौके से फरार होना पाया गया है , किंतु जब्त ट्रेक्टर गार्ड द्वारा थाने लाया गया है साथ ही एसडीएम को प्रतिवेदन पेश किया गया है जल्द ही कार्यवाही को जायेगी

संदीप इवने तहसील दार जावरा

अवेध खनन पर लगी हुई है टीम , जल्द होगी कार्यवाही तहसील दार द्वारा प्रतिवेदन भेजा गया था , कार्यवाही के लिए कहा गया है , टीम ने ट्रेक्टर ट्राली जब्त की है अवेध रेत खनन पर टीम लगी हुई है कार्यवाही करेंगे

राधा महंत एसडीएम जावरा

मौके पर मिडिया को देख कर जबाव बचाते हुए अफसर

Spread the love
Tushar Sharma

By Tushar Sharma

पंजीयन जानकारी : – स्वतंत्र कलम न्यूज़ पोर्टल भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से पंजीकृत होकर स्वीकृत है तथा इसका पंजीकरण क्रमांक –UDYAM –MP–37–0017120 है , त्तथा इसका संचालन रतलाम जिले से किया जाता है । निजी जानकारी: – वर्ष 2020 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, शुरू से ही प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव और वर्तमान में अब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत ,तथा स्वयं का न्यूज पोर्टल भी संचालित है । 2020 में सर्वप्रथम पत्रकारिता की शुरूवात साप्ताहिक समाचार पत्र परखा दर्पण से शुरू की जिसमे कैमरामैन की भुमिका निभाई , उसके बाद सांध्य दैनिक सिंघम टाइम्स में पेपर वितरण की भूमिका निभाई फिर सिंघम रिपोर्टर की भूमिका की निभाई साथ ही जेटीवी भारत और साप्ताहिक समाचार पत्र इन्दौर फर्स्ट में जिला रिपोर्टर की भूमिका भी निभाई गई , वर्तमान में सांध्य दैनिक समाचार पत्र संघर्ष से सिद्धि , में जिला रिपोर्टर की भूमिका ओर स्वयं का न्यूज़ पोर्टल स्वतंत्र कलम का संचालन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed