रतलाम – : रतलाम मंडल के ढोढर कचनारा रेलवे लाइन के मध्य एक ऊंट ट्रेन से टकरा गया ,जिसमे वह बुरी तरह से घायल हो गया , घायल ऊंट की इलाज के अभाव में मौके पर ही मौत होनी बताई गई है प्राप्त जानकारी अनुसार इन्दौर से जोधपुर जाने वाली सुपर फास्ट ट्रेन अपने निर्धारित समय से चल रही थी किंतु रतलाम मंडल के ढोढर कचनारा सेक्शन पर ट्रैक पर अचानक ऊंट आ गया और वह ट्रेन से टकरा गया जिसमे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया , इलाज के अभाव में उसकी मौके पर मौत हो गई है
रतलाम से नीमच तक दोहरीकरण का चल रहा है कार्य – : बताया जाता है की रतलाम नीमच के मध्य दोहरीकरण का कार्य चल रहा है जिस कारण से चहल पहल लगी रहती है , किंतु रेलवे लाइन के दोनो साइड रेल्वे द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से दीवार नही बनाई है
1 घंटे तक लेट हुई इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस– : ट्रेन ऊंट की जोरदार टक्कर से ऊंट ट्रेन के इंजन में फंस गया जिसे लोगों ने ऊंट को रस्सी बांधकर इंजन और ट्रैक के सामने से हटाया तब तक ट्रेन वहीं खड़ी रही ऊंट हटाने के बाद ट्रेन रवाना हुई और निर्धारित समय से करीब एक घंटा 7 मिनट की देरी से ट्रेन ढोढर पहुंची
