इंदौर – : इंदौर के थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विजेंद्र शर्मा की नवीन पदस्थापना करके थाना प्रभारी बनाया गया , जिस पर हर्ष व्यक्त करते हुए
आजाद नगर थाना के डी सी पी अभिनाव मिश्रा और ए सी पी आशीष पटेल द्वारा विजेंद्र शर्मा को तीन स्टार लगाए गए और आजाद नगर मदीना गेट पर भाजपा अल्पसंख्याक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री वारिस खान और सभी दुकान दारो द्वारा सम्मान किया गया इस
दौरान भाजपा युवा मोर्चा वार्ड अध्यक्ष साजिद कुरेशी युसुफ भाई राजा भाई युनुस खान साबिर भाई जुनैद खान और सभी साथियों द्वारा पुष्पमाला पिनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया सभी साथियों ने बधाई दी आभार वारिस खान ने माना है
मीडिया से चर्चा करते हुए नवागत थाना प्रभारी शर्मा ने बताया की क्षेत्र ने बड़ते अपराध पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी और उचित और सही न्याय करना करना भी


