तुषार शर्मा की रिपोर्ट
भोपाल / इंदौर – प्रदेश में शिक्षा और उच्च शिक्षा को लेकर किए जाने वाले बड़े बड़े वादे और दावे सब फेल होते जा रहे है , क्योंकि निजी कॉलेज पर लगाम लगाने वाला उच्च शिक्षा विभाग खुद आतताई लुटेरा बन चुका है ,, अगर आप अपने पुत्र या पुत्री को मध्य प्रदेश के निजी कॉलेज या निजी विश्व विद्यालय में किसी भी कोर्स में स्कालरशिप के आधार पर एडमिशन करवाने जा रहे है तो आपको सावधान होने की जरूरत है , क्योंकि आप सिर्फ एडमिशन नहीं करवा रहे है बल्कि आपका और आपके पुत्र या पुत्री का यह निजी कॉलेज भरपूर शोषण कर रहे है , क्योंकि प्रदेश का उच्च शिक्षा विभाग ओर निजी कालेज एक आतताई लुटेरे बन गए है , किंतु लुटेरे विभाग को प्रदेश के निजी कॉलेज की मन मर्जी और अनियमितता खुल्ले आम चलती देख कर भी अब तक कार्यवाही के लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखी है , आज हम आपको इन निम्न प्रश्नों के उत्तर विस्तारपूर्वक देंगे जो आपको आगे जागरूक रहने में हर संभव मदद करेंगे और आप निजी कॉलेज के शोषण होने से बच सकते है
1 ) what is स्कॉलरशिप ??
2 ) स्कॉलरशिप हमे कोन प्रदान करता है ??
3 ) स्कॉलरशिप से एडमिशन कैसे होता है ??
4 ) स्कॉलरशिप से आपको क्या लाभ मिलता है ??
5 ) स्कॉलरशिप आने के बाद क्या करना चाहिए और कैसे जमा करनी चाहिए??
6 ) कॉलेज दबाव बनाए तो क्या करे ?? What is स्कॉलरशिप ??
1 ) what is स्कॉलरशिप ??
किसी भी छात्र को शिक्षा के समर्थन के लिए अनुदान या भुगतान, जो छात्रवृत्ति या अन्य उपलब्धि के आधार पर दिया जाता है । , यानि की स्कॉलरशिप वह साधन है जिससे छात्र अपनी कोलेज फीस और अपनी परीक्षा फीस का दिया हुआ पैसा शासन से चाहने का हकदार होता है , किंतु निजी कॉलेज आपसे स्कॉलरशिप भी जमा करवा लेते है और आपको आपकी परीक्षा फीस भी जमा स्वयं के हर्ज खर्चे पर जमा करवानी होती है जबकि यह पूर्णत: गलत प्रकिया है
2 ) स्कॉलरशिप हमे कोन प्रदान करता है ??
अब बात यह आती है की कॉलेज में अध्ययन करने वाले छात्र को स्कॉलरशिप मध्य प्रदेश शासन का पिछड़ा और अल्पसंख्यक विभाग प्रदान करता है को की अलग अलग वर्गो के पैमाने पर तय करता है
3 ) स्कॉलरशिप से एडमिशन कैसे होता है ??
जब आपको प्रदेश के निजी कॉलेज में एडमिशन लेना होता है तो आप पहले बड़े बड़े नगरों की ओर दौड़े चलते आते है जैसे की इंदौर , भोपाल आदि यदि आप जनरल वर्ग से आते है तो आपको पूरी फीस जमा करनी होगी इसमें आपको यूजीसी के एक नियम के तहत दो से तीन किश्तों में फीस भरने की सुविधा मिल सकती है किंतु यदि आप ओबीसी, एसटी , एससी, वर्ग से आते है और अपना एडमिशन स्कॉलरशिप बेस पर करवाते है तो निजी कॉलेज आपसे आपके दस्तावेज, आपसे ब्लैंक चेक जमानत के तौर पर जमा करवा लेती है , ओर जैसे ही स्कॉलरशिप आपके खाते में पहुंचती है तो निजी कॉलेज आप पर दबाव बनाना शुरू कर देता है और आप दबाव में रह कर वह स्कॉलरशिप पूरी जमा कर देते है सबसे अधिक छात्रवृत्ति के नाम पर प्राइवेट संस्थान खेल कर रहे हैं।
…..स्कॉलशिप की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों से एडमिशन के वक्त सब कुछ फ्री की बात कर एडमिशन दिया जाता है। फिर छात्र की पूरी स्कॉलरशिप बिना छात्र को बताये निकाल लेते है। इनके द्वारा स्कॉलरशिप का फार्म भरने के बाद छात्रों की पासबुक और चेक साइन करा कर रख ली जाती है जैसे ही स्कॉलरशिप आती तो छात्रों से एडवांस में लिए गए चेक के माध्यम छात्रवृत्ति निकाल ली जाती। , ओर कई बार जब्त ATM के माध्यम से पैसा निकाला जाता है , जिसका पता छात्र को जब चलता है जब उसके पास खाते से की गई राशि डेबिट होती है .,
. जिसके चलते परीक्षा शुल्क का भार छात्रों को खुद उठाना पड़ता है। क्योंकि एक बार बैंक से पैसे निकालने के बाद परीक्षा फीस छात्रों को वापस नहीं की जाती जो छात्र अपनी जेब से भरता है।
जबकि शासन से इसका भी पैसा दिया जाता है। खासतौर पर निजी कॉलेज अपने तय बैंक में ही छात्रों का बैंक खाता खुलवाते है, फिर उसी से पैसा निकालते है। जो छात्र ऐसा नहीं करता उसको फेल करने और कॉलेज से निकालने की धमकी देते है जबकि स्कॉलरशिप का फार्म भरते समय किसी भी बैंक का खाता नम्बर दे सकते है। लेकिन प्राइवेट वाले ऐसा नही करते इनके द्वारा अपने तय बैंक में खाता खुलवाया जाता है फिर मिलीभगत से पूरी स्कॉलरशिप डकार ली जाती है
|4 ) स्कॉलरशिप से आपको क्या लाभ मिलता है ??
शासन द्वारा भारत में निवासित ओबीसी एसटी एससी को आरक्षण का लाभ उन्हें शिक्षा का अधिकार अंतर्गत स्कॉलरशिप का लाभ प्रदान किया जाता है , ताकि इन्हे वर्ग के विधार्थी को अध्ययन करने के लिए सहायता और सहयोग मिल सके , किंतु शासन के द्वारा प्रदान हो रही स्कॉलरशिप का लाभ विधार्थी को नही बल्कि निजी कॉलेज को मिल रहा है …..शासन की इस सहयोग राशि से विधार्थी अपनी पढ़ाई का खर्च उठा सकता है , जिसमे विधार्थी को कॉलेज फीस + परीक्षा फीस को प्रदान करने की छुट रहती है किंतु निजी कॉलेज की मनमानी के चलते विधार्थी की पूरी राशि वह हड़प रहे है
5 ) स्कॉलरशिप आने के बाद क्या करना चाहिए और कैसे जमा करनी चाहिए??
उच्च शिक्षा विभाग के प्रो के अनुसार जब विधार्थी की स्कॉलरशिप की राशि आती है तो उसे तय फीस पैमाने के अनुसार जमा करवानी चाहिए और साथ ही साथ अगर निजी कॉलेज ऐसा नहीं करने देता है तो उन्हें आपने जमा की गईं परीक्षा फीस के विषय में बताए और अपनी जमा की गईं परीक्षा फीस को राशि को काट ( – ) कर के जमा करें …
.. 6 ) कॉलेज दबाव बनाए तो क्या करे ??
UGC के अधिकारियों ने स्वतंत्र कलम न्यूज से चर्चा में कहा की निजी कॉलेज आपको पूरी स्कॉलरशिप जमा करवाने हेतु दबाव बनाए या धमकाए तो उसकी शिकायत विधार्थी UGC को ऑनलाइन या ऑफलाइन करता है तो उसकी शिकायत को गंभीरता से लिया जायेगा और संबंधित यूनिवर्सिटी को निर्देश देकर कॉलेज पर सख्त कार्यवाही करेंगे …..इन जगह पर भी की जा सकती है शिकायत – : क्षेत्रीय शासकीय यूनिवर्सिटी, कलेक्टर कार्यालय, संभाग आयुक्त कार्यलय, उच्च शिक्षा विभाग भोपाल , उच्च शिक्षा मंत्री , uGC नई दिल्ली , माननीय उच्च न्यायालय …. इन्दौर और जबलपुर भी की जा सकती है …
– :
कई विधार्थी की आ चुकी है शिकायत , उच्च शिक्षा मंत्री को भी की गई शिकायत – :
प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है की स्कोलरशीप से एडमिशन के इस खेल में और छात्रवृत्ति हड़पो योजना के कई मामले हमारे संज्ञान में आए है और इसको देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन को भी एक शिकायत की है …तथा उच्च शिक्षा मंत्री .को मामला अवगत करवाने हेतु संपर्क किया गया किंतु मंत्री कार्यक्रम में होने से संपर्क नही कर पाए …..


इन धाराओं में करवाई जा सकती है एफआईआर – :
IPC 400 , 406 , 420 ( अगर आपके खाते से बिना बताए बैंक से साठ गांठ करके या अन्य तौर तरीको से आपका पैसा निकाल रहा है तो उसके विरुद्ध इन धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा सकती है ..)


इंदौर स्थित डीएवीवी के विदार्थियों के द्वारा बताई गई अपनी आप बीती
#UGC Delhi #CM MP #Higher Education minister MP #Inder singh parmar #Amit Shah #Reserve Bank of India
