स्वतन्त्र कलम न्यूज भोपाल – :
अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख की घोषणा हो चुकी है , जो की 22 जनवरी तय हुई है , 22 जनवरी को बडी धूमधाम से प्रभु के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा ,जिसमे प्रदेश भर से लेकर तो देश विदेश तक के लाखों भक्त प्राण प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे ,
प्रदेश में भी सरकार अयोध्या जाने वाले राम भक्तो का स्वागत करने की तैयारी में जुट गई है और 14 जनवरी से लेकर 26 तक सरकारी भवनों मंदिरों में साफ सफाई , भंडारे, साज सज्जा करना और भजन कीर्तन करवाने का आदेश जारी किया है ,
जगमगाएगा मध्य प्रदेश सरकार ने किया आदेश जारी – : प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सरकार ने मध्य प्रदेश में धूम मचाने और सम्पूर्ण प्रदेश को जगमगाने की तैयारी तेज कर ली है और प्रदेश के समस्त कलेक्टर और अन्य अधिकारीयों को आदेश जारी करके आदेश का पालन सुनिश्चित करने का कहा है
#Ram mandir , #Dr. Mohan yadav , #Dm Ratlam #Vishv hindu parishad #kalam premi872 #MPCM
सरकार द्वारा जारी किया गया आदेश




सरकार द्वारा जारी आदेश
