Spread the love

शादी की सालगिरह पर जिला चिकित्सालय रक्त केन्द्र में स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सदस्य मुकेश पाटीदार एवम उनकी जीवन संगिनी टीना पाटीदार

रतलाम बोदीना : आमतौर पर लोग शादी की सालगिरह पर केक काटकर अपनों को पार्टी देते है। लेकिन लोग खुशियों को समाज के जरूरतमंदों के साथ बांटते है। बोदीना गांव निवासी मुकेश पाटीदार एवम उनकी पत्नि टीना पाटीदार ने अपनी शादी की सालगिरह पर रक्तदान कर मिसाल पेश की है। वैसे तो मुकेश पाटीदार हर तीन माह में रक्तदान करते चले आ रहे है। लेकिन हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के रक्तदान जागरूक अभियान की सोशल मीडिया पर रक्तदान की अपील पढ़कर उन्होने तय किया कि अब हर साल शादी की सालगिरह पर रक्तदान करेंगे

ब्लड बैंक टीम योगेंद्र टाटावद से प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते पति पत्नि

दंपत्ति ने किया रक्तदान

हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के द्वारा रक्तदान के प्रति जागरूक अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके बाद शादी की सालगिरह पर यह दंपती ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। मुकेश पाटीदार ने बताया कि किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान एक बड़ा माध्यम है। क्योंकि दवाई तो बाजार में मिल जाएगी। लेकिन रक्त बाजार में नही बिकता। रक्तदान को लेकर किसी प्रकार का भ्रम नही पालना चाहिए। क्योंकि यह तीन महीने में ही कवर हो जाता है। हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सदस्य अनिल रावल ने कहा की हर किसी को जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, वैवाहिक उत्सव में ऐसे छोटे-छोटे और बड़े अवसर पर ब्लड डोनेशन करना चाहिए। जिससे ब्लड बैंक में कभी रक्त की कमी ना हो सके । साथ ही सिविल हॉस्पिटल एवं निजी हॉस्पिटल में भर्ती थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों गर्भवती महिलाओं, एक्सीडेंट एवं अन्य इमरजेंसी मरीजों के सहायता हेतु अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए

बाल चिकित्सालय में भर्ती गर्भवति महिला को ब्लड की आवश्यकता होने पर हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप की सदस्य पुत्री हर्षिता ने अपने पिता सुनिल कुमार साहू को रक्तदान के लिए आग्रह किया और तुरंत ब्लड बैंक भेज कर ज़रूरतमंद की मदद की

नेक पहल की शुरुआत

बोदिना वासियों ने की नेक पहल की शुरुआत खुशी के मौके पर किसी ज़रूरतमंद के दुःख बाटने की नेक पहल बोदीना वासियों ने की हैं जिसके अंतर्गत दिलीप पाटीदार, राहुल पाटीदार (सरपंच), राहुल पाटीदार, हर्ष पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 28 फरवरी 2023, मंगलवार को भंवरलाल जगानिया पाटीदार के घर पर वैवाहिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे समस्त ग्रामवासियों एवम हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन श्री पाटीदार धर्मशाला बोदीना में किया जा रहा हैं साथ समस्य रक्तदाताओं से अपील की है की वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में सहयोगी बनें

उक्त जानकारी हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सदस्य अनिल रावल द्वारा दी गईं

https://instagram.com/helpinghandsgroupindia_?igshid=YmMyMTA2M2Y=


Spread the love
Tushar Sharma

By Tushar Sharma

पंजीयन जानकारी : – स्वतंत्र कलम न्यूज़ पोर्टल भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से पंजीकृत होकर स्वीकृत है तथा इसका पंजीकरण क्रमांक –UDYAM –MP–37–0017120 है , त्तथा इसका संचालन रतलाम जिले से किया जाता है । निजी जानकारी: – वर्ष 2020 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, शुरू से ही प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव और वर्तमान में अब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत ,तथा स्वयं का न्यूज पोर्टल भी संचालित है । 2020 में सर्वप्रथम पत्रकारिता की शुरूवात साप्ताहिक समाचार पत्र परखा दर्पण से शुरू की जिसमे कैमरामैन की भुमिका निभाई , उसके बाद सांध्य दैनिक सिंघम टाइम्स में पेपर वितरण की भूमिका निभाई फिर सिंघम रिपोर्टर की भूमिका की निभाई साथ ही जेटीवी भारत और साप्ताहिक समाचार पत्र इन्दौर फर्स्ट में जिला रिपोर्टर की भूमिका भी निभाई गई , वर्तमान में सांध्य दैनिक समाचार पत्र संघर्ष से सिद्धि , में जिला रिपोर्टर की भूमिका ओर स्वयं का न्यूज़ पोर्टल स्वतंत्र कलम का संचालन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed