

रतलाम बोदीना : आमतौर पर लोग शादी की सालगिरह पर केक काटकर अपनों को पार्टी देते है। लेकिन लोग खुशियों को समाज के जरूरतमंदों के साथ बांटते है। बोदीना गांव निवासी मुकेश पाटीदार एवम उनकी पत्नि टीना पाटीदार ने अपनी शादी की सालगिरह पर रक्तदान कर मिसाल पेश की है। वैसे तो मुकेश पाटीदार हर तीन माह में रक्तदान करते चले आ रहे है। लेकिन हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के रक्तदान जागरूक अभियान की सोशल मीडिया पर रक्तदान की अपील पढ़कर उन्होने तय किया कि अब हर साल शादी की सालगिरह पर रक्तदान करेंगे ।


दंपत्ति ने किया रक्तदान
हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के द्वारा रक्तदान के प्रति जागरूक अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके बाद शादी की सालगिरह पर यह दंपती ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। मुकेश पाटीदार ने बताया कि किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान एक बड़ा माध्यम है। क्योंकि दवाई तो बाजार में मिल जाएगी। लेकिन रक्त बाजार में नही बिकता। रक्तदान को लेकर किसी प्रकार का भ्रम नही पालना चाहिए। क्योंकि यह तीन महीने में ही कवर हो जाता है। हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सदस्य अनिल रावल ने कहा की हर किसी को जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, वैवाहिक उत्सव में ऐसे छोटे-छोटे और बड़े अवसर पर ब्लड डोनेशन करना चाहिए। जिससे ब्लड बैंक में कभी रक्त की कमी ना हो सके । साथ ही सिविल हॉस्पिटल एवं निजी हॉस्पिटल में भर्ती थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों गर्भवती महिलाओं, एक्सीडेंट एवं अन्य इमरजेंसी मरीजों के सहायता हेतु अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए ।


नेक पहल की शुरुआत
बोदिना वासियों ने की नेक पहल की शुरुआत खुशी के मौके पर किसी ज़रूरतमंद के दुःख बाटने की नेक पहल बोदीना वासियों ने की हैं जिसके अंतर्गत दिलीप पाटीदार, राहुल पाटीदार (सरपंच), राहुल पाटीदार, हर्ष पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 28 फरवरी 2023, मंगलवार को भंवरलाल जगानिया पाटीदार के घर पर वैवाहिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे समस्त ग्रामवासियों एवम हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन श्री पाटीदार धर्मशाला बोदीना में किया जा रहा हैं साथ समस्य रक्तदाताओं से अपील की है की वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में सहयोगी बनें
उक्त जानकारी हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सदस्य अनिल रावल द्वारा दी गईं
https://instagram.com/helpinghandsgroupindia_?igshid=YmMyMTA2M2Y=