तुषार शर्मा / रवि जायसवाल की रिपोर्ट
रतलाम – श ह र में बड़ती वारदातों पर अब पुलीस प्रशासन सख्त हो गया है , शाम से ही पुलिस का अमला श ह र की सड़को पर नजर आया और आते जाते बाइक सवार लोगो ओर झुंड बना कर खड़े लोगो की चैकिंग की गई, साथ ही उनसे कहा जा रहे हो क्यूं खड़े हो क्या काम है इतनी रात किसके यहां आए हो सब की जानकारी लेकर ही छोड़ा और बात रही बाइक सवार युवकों को तो उनकी भी चैकिंग की गई और शराब पी कर वाहन चलाने वालो को थाने भी भिजवाया बिना नंबर वाहनों और नाबालिक बालको को रोक कर उनके अभिभावक को कॉल कर थाने आने को भी कहा हैरानी की बात जब हुई जब एसपी सहित आला अधिकारी दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में जा पहुंचे जब एसपी अंगिरा धाम स्थित मार्ग पर पहुंचे तो उन्होंने झुंड बना कर खड़े युवकों की तलाशी ली और उनसे पूछताछ करी जब एसपी तिवारी ने युवक की बाइक की तलवार जैसी चाबी देखी तो एसपी अचानक दंग रह गए , क्युकी बाइक की चाबी इस प्रकार बनी हुई थी जैसे की वह तलवार और मयान हो और युवक से पूछा की यह कैसी चाबी है युवक बोला की शॉक है एसपी ने कहा की इनका शॉक पूरा करो और उन्हें थाने भेज दिया ।
क्षेत्र की जनता भी हुई पुलीस बल को देख हैरान पुराने थाने का भी लिया एसपी ने जायजा :– जब एसपी सहित अन्य आला अधिकारी थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र में पहुंचे तो वहा की जनता भी हैरान हो गई की इतनी पुलिस आज क्यूं आई है एसपी ने दीनदयाल नगर का पूरे एरिया का निरीक्षण लिया और आते जाते लोगो को रोका और चैकिंग की , साथ ही एसपी ने दुकानदारों को भी हिदायत देकर छोड़ा और आसामाजिक तत्वों को न आने की बात कही और कई दीनदयाल नगर की नमो रेस्टोरेंट को बाउंड ओवर करने की बात कही