Spread the love

स्वतन्त्र कलम रतलाम। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की रूपरेखा तय हो गई है। 22 जनवरी 2024 को मुख्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। लेकिन उससे पहले अक्षत कलश के माध्यम से घर – घर निमंत्रण दिया जा रहा है। अयोध्या से आए अक्षत कलश को रामभक्त विधि विधान से पूजन अर्चन कर रहे है।

मोहल्लों में पहुंच रहे अक्षत कलश को रैली के रूप में भृमण करवाकर मंदिर में पूजन के लिए रखा जा रहा है। भ्रमण के दौरान कई लोग कलश को अपने घर में प्रवेश देकर उसका पूजन कर रहे है।

थावरिया बाजार बस्ती के धभाई जी का वास में बुधवार को अक्षत कलश पहुंचा। यहां क्षेत्रवासियों ने ढोल ढमाकों के साथ उसका स्वागत किया। जिसके बाद रैली के रूप में कलश को भ्रमण करवाते हुए घर – घर पिले चावल देते हुए अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण दिया। लोगों ने घर के बाहर आए कलश के दर्शन वंदन कर उसका पूजन किया।

बस्ती के संयोजक मुरलीधर गुर्जर ने बताया की क्षेत्र में महिलाओं ने कलश का स्वागत वंदन किया। भजन कीर्तन करते हुए पूरे मोहल्ले में शोभायात्रा निकाली गई। बाद में कलश देवनारायण मंदिर पर सार्वजनिक पूजन के लिए रखा गया। हम लोगों का अयोध्या जाना मुमकिन नहीं है, लेकिन हम उस दिन अपने मोहल्ले व नगर में एक दिन की दीवाली जरूर मना सकते है। इस दिन हम घरों में साज – सज्जा, मंदिरों में भजन कीर्तन, भंडारे आदि करते हुए इस दिन को विशेष बना सकते है।

इस दौरान क्षेत्र के राधेश्याम गुर्जर, नरेंद्रसिंह सोनगरा, हिम्मतसिंह चौहान, भीमसिंह गोहिल, सीताबाई गुर्जर, मंजू सक्सेना आदि भक्तगण उपस्थित थे।


Spread the love
Avatar

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed