

स्वतंत्र कलम रतलाम । बच्चे देश का आने वाला भविष्य है उनमे राष्ट्र हित की भावना जगाना बहुत जरूरी है। बच्चे अगर बचपन से ही संस्कारी बन जाये तो उनमे हीन भावना पैदा नही होगी।
उक्त बात मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल मुरलीवाला ने जैन दिवाकरीय कमल मुनि कमलेश विद्यालय मे बच्चों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम मे कही ।
कार्यक्रम के पहले विद्यालय अध्यक्ष निलेश बाफना, सचिव सुरेंद्र भटेवरा, कोषाध्यक्ष पंकज जैन , प्राचार्य राठौर मैडम, सरिता राठौर ने मानव सेवा समिति से पधारे अतिथि सर्वश्री मोहनलाल मुरली वाला, हेमंत मेहता, रविंद्र बक्शी का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र भटेवरा ने किया एवं आभार निलेश बाफना ने माना ।
