Spread the love

रतलाम – : जिले के थाना बिलपांक क्षेत्र अंतर्गत पुलीस ने एक बडी वारदात को अंजाम देने से पहले ही आठ लोगों को धर दबोचा है , सभी लोग महू नीमच हाइवे पर स्थित किसी पैट्रोल पंप को लूटने की साजिश रच रहे थे , बताया जाता है की पुलिस को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि महु निमच हाईवे रोड धराड के पहले वाले खण्डहर मकान के पास सात आठ बदमाश बैठे हुए है , जो हथियारो से लेस है और सभी पेट्रोल पम्प को लुटने की योजना बना रहे है जिन्हे पुलिस टीम ने दबिश देकर बाछड़ा गैंग को लोहे की धारदार तलवार, लोहे की टामी, लोहे का धारदार चाकू, धारदार ब्लेड, लोहे की राड, लाठी, मिर्च पावडर, लोहे की चेन, हथोडा व लाठी के साथ पकड़ा जिन्हे गिरफ्तार कर अवैध हथियार जब्त किया है

*टीम का गठन -* पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी ग्रामीण अभिलाष भलावी के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिलपांक मुनेन्द्र गौतम द्वारा टीम का गठन किया गया।

यह है आरोपी जिन्हे पुलिस ने हिरासत में लिया है – :

गिरफ्तार आरोपी का नाम एवं पता –*
1-बधंन कुमार ‍पिता रतनलाल सिसोदिया,कंजर उम्र 20 साल नि0 ग्राम थाना कपासन जिला चित्तोडगढ़ जस्थान
2-कमलेश ‍पिता उदयलाल कर्मावत, बांछडा उम्र 28 साल नि0 वानसेन थाना भदेसर ‍जिला चित्तोडगढ़ राजस्थान
3-रवि ‍पिता किशनलाल कर्मावत जाति बांछडा उम्र 30 साल निवासी पिपलिया रूण्डी थाना मनासा ‍जिला नीमच
4-अरविन्द्र पिता रमेश मालवीय जाति बांछडा उम्र 24 साल निवासी चडोली थाना मनासा ‍जिला नीमच
5-असलाल पिता मांगीलाल कर्मावत,बांछडा उम्र 25 साल निवासी पिपलिया रूण्डी थाना मनासा ‍जिला नीमच
6-अंकुश ‍पिता जगदीश कर्मावत जाति बांछडा उम्र 23 साल निवासी पिपलिया रूण्डी थाना मनासा ‍जिला नीमच
7-राहुल पिता मदनलाल कर्मावत जाति बांछडा उम्र 19 साल निवासी पिपलिया रूण्डी थाना मनासा ‍जिला नीमच
8- रवि ‍ पिता रोडमल मालवीय जाति बांछडा उम्र 24 साल निवासी चडोली थाना मनासा ‍जिला नीमच

आरोपीयो के कब्जे से जप्त सामग्री
लोहे की धारदार तलवार, लोहे की टामी, लोहे का धारदार चाकू, धारदार ब्लेड, लोहे की राड, लाठी,मिर्च पावडर, लोहे की चेन, हथोडा,लाठी जैसे अवैध हथियार

सराहनीय भूमिका – *

थाना प्रभारी बिलपांक मुनेन्द्र गौतम, उनि जगदीश सिंह तोमर, उनि मुकेश सस्तिया, उनि अमित शर्मा सायबर सेल प्रभारी, प्र.आर. रमेशचन्द्र डाबी, प्र.आर. देवीदान सिंह, प्र.आर. मनमोहन शर्मा, आरक्षक गजेन्द्र सिंह झाला, आरक्षक हेमन्त यादव, आरक्षक माखनसिंह ,आरक्षक दुर्गालाल गुजराती, आरक्षक अमित यादव, आरक्षक खिलाड़ी चौधरी, आरक्षक योगेश बालके ,सायबर सेल आरक्षक विपुल भावसार की सहाहनीय भूमिका रही।


Spread the love
Tushar Sharma

By Tushar Sharma

पंजीयन जानकारी : – स्वतंत्र कलम न्यूज़ पोर्टल भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से पंजीकृत होकर स्वीकृत है तथा इसका पंजीकरण क्रमांक –UDYAM –MP–37–0017120 है , त्तथा इसका संचालन रतलाम जिले से किया जाता है । निजी जानकारी: – वर्ष 2020 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, शुरू से ही प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव और वर्तमान में अब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत ,तथा स्वयं का न्यूज पोर्टल भी संचालित है । 2020 में सर्वप्रथम पत्रकारिता की शुरूवात साप्ताहिक समाचार पत्र परखा दर्पण से शुरू की जिसमे कैमरामैन की भुमिका निभाई , उसके बाद सांध्य दैनिक सिंघम टाइम्स में पेपर वितरण की भूमिका निभाई फिर सिंघम रिपोर्टर की भूमिका की निभाई साथ ही जेटीवी भारत और साप्ताहिक समाचार पत्र इन्दौर फर्स्ट में जिला रिपोर्टर की भूमिका भी निभाई गई , वर्तमान में सांध्य दैनिक समाचार पत्र संघर्ष से सिद्धि , में जिला रिपोर्टर की भूमिका ओर स्वयं का न्यूज़ पोर्टल स्वतंत्र कलम का संचालन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed