/ रतलाम – पिता की मौत के दो वर्ष बाद बेटे ने अपनी पिता की याद में और उनकी स्मृति में रक्त दान शिविर को आयजित कर नेक काम करवाया है , इस रक्त दान शिविर में क्षेत्र रहवासियों से लेकर श ह र के कई रक्तदाताओं ने बड़ चडकर हिस्सा लिया है और रक्त दान करके अन्य लोगो को भी रक्त दान करने के लिए जागरूक किया है जिससे प्रेरित होकर कई लोगो ने अपना रक्त दान शिविर के माध्यम से किया है , रक्त दान करने में भाजपा नेता सोनू यादव से लेकर क्षेत्र के छोटे बड़े रक्त दाताओं ने अपना रक्त दान किया है ,


बताया जाता है की यह भव्य रक्त दान शिविर सेंट्रल ग्रामीण बैंक के पुर्व प्रबंधक नरेंद्र वाघेला की स्मृति में उनके पुत्र अश्विन वाघेला ने आयोजित किया है और जरूरत के समय रक्त दान करके मानवता का एक संदेश समाज और श ह र को दिया है
रक्त दान शिविर में लगभग 100 लोगो ने अपना रक्त दान किया है जिसमे जिला चिकत्सालय की ब्लड बैंक यूनिट की टीम ने आकर अपना सहयोग प्रदान किया है
