

स्वतंत्र कलम रतलाम/उज्जैन म प्र युवा शिवसेना गौ रक्षा न्यास कट्टर हिंदू संगठन 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन उज्जैन जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के नवीन मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम सोपा
उज्जैन को धार्मिक नगरी घोषित कर जाए,महाकाल मंदिर के पास पड़े का गोश और गाय का गोश् काटने वालों को प्रतिबंध लगाया जाए,इंदौर से खान नदी का पानी त्रिपुरा में मिल रहा है उसे पर प्रतिबंध लगाकर मोक्षदाएं मां शिप्रा के जल को पवित्र कर जाए और गंदा पानी खान नदी का शिप्रा में मिलना शुरू किया जाए,नगर पालिका निगम उज्जैन द्वारा मृत गायों का उठाने का ठेका दिया गया है ठेकेदार द्वारा उन गायों के अंक खाल मांस और हड्डी का व्यापार किया जा रहा है ठेका निरस्त कर गौ माता को भाषण कर कराया जाए,भूमाफिया द्वारा भोले वाले जनता को बिना डायवर्शन किया और सहस्त्र भूमि में और सरकारी भूमि प्लाट काट दिए जाते हैं ऐसे भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ झंडा मत कार्रवाई की जाए,शिप्रा नदी और गंभीर नदी में हो रहे अवैध उपखनन पर प्रतिबंध लगाया जाए लगातार खनन माफिया सीन चढ़कर नदी का पानी को दूषित करते हैं और ग्रीन बेल्ट में रहती की चोरी कर शासन को राजेश की हानि पहुंचाते हैं ऐसे खनन माफियाओं पर कार्रवाई हो,मध्य प्रदेश में बढ़ती गोम्स की तस्करी को देखते हुए प्रतिबंध लगाया जाए क्योंकि मध्य प्रदेश की गौ माता को महाराष्ट्र आंचल में काटने के लिए भेजा जा रहा है हिंदू देवी देवता गौ माताएं वास करते हैं
आंदोलन का नेतृत्व गौ रक्षा न्यास के संस्थापक अध्यक्ष हिंदूवादी नेता मनीष सिंह चौहान ने किया
इस अवसरप्रदेशकार्यकारीअध्यक्ष मंगल सिंह डाबी,प्रदेश संगठन मंत्री कैलाश चवढ़ा,प्रदेश महामंत्री राहुल मोदवत,प्रदेश कार्यालय मंत्री हरि माली, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष लखन बाथम, उज्जैन संभाग अध्यक्ष मुकेश कुमावत, उज्जैन संभाग उपाध्यक्ष निलेश पहलवान, प्रदेश प्रचार मंत्री सचिन लाल, उज्जैन नगर प्रभारी विकास गोयल, बाल को रक्षा न्यास के नगर जिला अध्यक्ष विश्वास सिंह चौहान, रणवीर सिंह चौहान, मनोज नाथ, दिनेश अय्यर, भगवान प्रजापति, अनिल गरासिया, राजेश गोयला, मनीष बैरागी, अर्जुन सिंह चौहान, मुकेश परिहार, शैलेंद्र सिंह परिहार, इंद्र लाल सैंडल, पप्पू नाथ मकवाना, पप्पू कौशल, ईश्वर भारत, बंटी मालवीय, ईश्वर मालवी,राधेश्याम मालवी, चंद्रलाल चौहान, अंबाराम चौहान, अंकित सूर्यवंशी, नरेश कुशवाहा, कुशल सिसोदिया, राहुल बाथम, देवकरण, दीपक शर्मा,रतन बैरागी बड़ी संख्या में गौ रक्षा न्यास के कार्यकर्ता उपस्थित थे
उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन बरोलिया ने दी
