

भारत माता के जयकारों और देश भक्ति भजनों से गूंजेगा रतलाम


स्वतंत्र कलम रतलाम – देश का 74 वा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाएगा इसके अवसर पर रतलाम नगर में विशाल तिंरगा वाहन रेली बड़ी धूम धाम से निकाली जाएगी जिसकी तैयारी जोरों शोरों पर की जा रही है
देशभक्ति के भजनों पर 26 जनवरी को नगर के मु्ख्य चौराहे और मार्गो से युवाओं और देश भक्तो की टोली विशाल तिंरगा वाहन यात्रा निकालेंगे
बताया जाता है की 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे नगर के महलवाड़ा चौराहे से विशाल तिंरगा वाहन रेली मोनू मराठा मित्र मंडल के द्वारा आयोजित की जाएगी
बैठक में सभी का हुआ निर्णय
बताया जाता है की देश के 74 गणतंत्र दिवस पर विशाल तिंरगा वाहन रैली को लेकर उसकी सम्पूर्ण व्यवस्था को लेकर मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमे मंडल द्वारा रेली को लेकर निर्णय लिया गया है
