Spread the love

स्वतंत्र कलम न्यूज रतलाम/माणकचौक पुलिस ने एमसीएक्स सट्टा करने के मामले में बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में माणकचौक स्थित केडी ज्वेलर के यहां रेड मारी। जहां से एमसीएक्स (MCX) का मोबाइल फोन और लैपटॉप से सट्टा करते हुए काका और भतीजे को करीब पौने दो करोड़ रुपए का सट्टा करते हुए गिरफ्तार किया है। दो अन्य आरोपी फरार है। इनमें से एक आरोपी इंदौर का है जिसे सट्टा उतारते थे। गिरफ्तार दोनों आरोपी काका-भतीजे को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस वाहन में अचानक खराबी के कारण आरोपी दीप को पैदल कोर्ट तक ले जाया गया। इनका एक और साथी बंटी केडी उर्फ अतुल अग्रवाल फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इसके अलावा मनीष होल्कर निवासी सराफा इंदौर की भी पुलिस तलाश कर रही है।

माणकचौक थाना प्रभारी निरीक्षक प्रीति कटारे ने बताया मुखबीर द्वारा सुचना मिलने पर आरोपी दीप अग्रवाल की दूकान चांदनीचौक रतलाम पर दबिश दी गई, जंहा दो व्यक्ति दूकान के अन्दर बैठकर लोगों से मोबाईल फोन पर वाट्सएफ एवं लेपटॉप के जरिये बात करते हुए लेपटॉप पर कुछ टाईप कर रहे थे, जो अवैध रूप से एम.सी.एक्स मार्केट का हिसाब किताब लिख रहे थे।

आरोपियों ने अपने नाम दीप पिता दिनेश अग्रवाल उम्र 29 साल नि.16 चांदनीचौक रतलाम एवं दुसरे ने अपना नाम गोविन्द उर्फ डमरु पिता कन्हैयालाल अग्रवाल उम्र 50 साल नि.16 चांदनीचौक रतलाम का होना बताया । दीप अग्रवाल से मिले सेमसंग मोबाईल मे वाट्सएप ग्रुप में एमसीएक्स सट्टे का करीबन 1,73,38493/- रुपये का हिसाब मिला।

गोविन्द उर्फ डमरु से मिले सेमसंग मोबाईल के वाट्सएफ चेटिंग मे चुनाव के सट्टे का भाव लिखा हुआ पाया गया। दीप अग्रवाल एवं गोविन्द उर्फ डमरु से एम.सी.एक्स मार्केट का सट्टा लिखने के संबंध में वैध लायसेंस अथवा दस्तावेजों के बारे कुछ नहीं होना। घटनास्थल पर मिलें समस्त सट्टा सामग्री जब्त कर गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक -657/23 धारा 3(4) एवं 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

आरोपियों पूछताछ करने पर आरोपी दीप अग्रवाल ने बताया की उपरोक्त सौदा मेरे द्वारा मनीष होल्कर निवासी सराफा बाजार इंदौर एवं बंटी केडी उर्फ अतुल अग्रवाल निवासी रतलाम को उसके मोबाईल नम्बर पर किया जाता है। सप्ताह में एक बार हिसाब शनिवार को किया जाता है। सोमवार को लेन देन हो जाता था।

आरोपी दीप अग्रवाल एवं गोविन्द उर्फ डमरु का उक्त कृत्य धारा 3(4) ध्रुत अधिनियम एवं 4 (क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का पाया गया। गिरफ्तार आरोपीयो के मेमोरेन्डम के आधार पर अपराध मे संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपी बन्टी केडी उर्फ अतुल अग्रवाल और मनीष होल्कर की तलाश की जा रही है।

आरोपियों के कब्जे से एक लेपटाप एचपी कम्पनी का किमती 35000/- रुपये, एक सेमसंग कम्पनी का काले रंग का स्मार्ट मोबाईल फोन कीमत 10000/- रुपये,एक सेमसंग कम्पनी का मेहरुन रंग का स्मार्ट मोबाईल फोन कीमत 10000/- कुल सट्टा हिसाब 1,73,38493/- रुपए एवं सट्टा सामग्री कुल 55000/- रुपए जब्त किए।

पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कटारे , ए.पी. सिंह, नरेन्द्रसिंह चावड़ा, सुधीर, ज्ञानेन्द्र सिंह, मीना राठौर, संजय सोनावा, रणवीर, अशरफ, अविनाश, सायबर शाखा के प्रभारी अमित शर्मा, विपुल भावसार, हिम्मत का सराहनीय भूमिका रही।


Spread the love
Avatar

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed