

स्वतंत्र कलम रतलाम – : चाहे गर्मी हो या ठंड हर मौसम का अपना अपना समय तय रहता है और मौसम अपने रूप में आकर व्यक्ति के स्वास्थ पर प्रभाव डालता है , लिहाजा ठंड के मौसम को लेकर ज्यादा सावधानी बरती जाती है क्योंकि ठंड का मौसम सभी के स्वास्थ पर प्रभाव डालता हैं किंतु ठंड के मौसम से बचाव के लिए सक्षम व्यक्ति अपने लिए तो कई संसाधन जुटा कर अपना बचाव कर लेता है किंतु गरीब और सड़को पर दर दर भटक रहे लोगो के लिए कोई सहारा नही होता है
इसी बात को ध्यान में रखते हुए रतलाम नगर की MSMM की टीम ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सड़को सहित हर जगह पर ठंड से ठिठुरते हुए लोगो का सहारा बनने की पहल की है और ठंड से ठिठुरते लोगो को तत्काल सहयोग पहुंचाने की पहल शुरू की है
जानिए क्या है MSMM और कोन से है वह हेल्पलाइन नंबर
MSMM का पूरा नाम मदन सोनी मित्र मंडल है जो की नगर में तरह तारा के धार्मिक और सामाजिक कार्य करने में अव्वल है यह मंडल अब हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ठंड से ठिठुरते हुए लोगो की मदद कर उनका सहारा बनना चाहता है 9752224490 , 7999873157 , 9165648652 , 6261802854 ………
अगर आप किसी को भी कहा भी ठंड से ठिठुरते हुए व्यक्ति दिखे तो इन नंबर आप संपर्क करे और जरूरत मंद की मदद कर उनका सहारा बने

