

स्वतन्त्र कलम रतलाम | रतलाम डॉ लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कॉलेज का विवादों से पुराना नाता है, यहाँ आए दिन कोई ना कोई विवाद होता ही रहता है पर इस बार विवाद जो सामने आया है इसमे कॉलेज के डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता और एमटीए अध्यक्ष डॉ प्रवीण बघेल के बीच मारपीट का है |


घटना मेडिकल कॉलेज के असोसिएट डॉ. राहुल मईडा की पत्नी की मंगलवार हुई डिलीवरी से जुडा हुआ है । डॉ. होने के नाते अन्य डॉक्टरों ने उनके लिए प्राइवेट वार्ड में व्यवस्था की । इसी बात को लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने आपत्ति लेते हुए डॉ राहुल मईडा को आपत्तिजनक शब्दों से प्रताड़ित किया और उनकी पत्नी को दूसरे वार्ड में ले जाकर रखने के लिये कहा । मामलें नें उस समय तूल पकडा जब डॉ.राहुल द्वारा प्रताड़ित हो प्रसूता पत्नी को मेडिकल कॉलेज से निजी अस्पताल मै लेजाया गया । इससे एमटीए के सदस्यों के बीच नाराजगी हुई और एमटीए अध्यक्ष डॉ. प्रवीणसिंह बघेल अपने कुछ साथी डॉक्टरों के साथ कॉलेज के डीन डॉ. गुप्ता से मिलने उनके घर पहुचें जहां डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता शराब के नशे में सबको देखते ही भड़क गए ओर गली गलोच करने लगे यहीं पर दोनों के बीच झूमाझटकी हुई और मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई । यहाँ घटना इतनी आगे बढ़ गयी की दोनों पक्ष मामले को थाने लें कर पहुंच गए । औद्योगिक थाने पहुंच कर भी दोनों पक्ष अलग-अलग गुट बनाकर खड़े रहे । एम टी ए अध्यक्ष डॉ. बघेल के पक्ष के डॉक्टरों ने थाना परिसर में ही डीन के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें हटाने की बात करने लगे ।
वही मेडिकल कॉलेज के डीन. डॉ. गुप्ता ने अपने पद के प्रभाव द्वारा मारपीट की थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी गयी, जबकि दूसरे पक्ष की एफआईआर दर्ज थाने द्वारा नहीं की गयी ओर दूसरे पक्ष से आवेदन लिया गया है । पूरे मामले मै पुलिस का कहना है की अभी मामले जांच की जा रही है ।
ये आरोप लगा रहे है दोनों पक्ष एक दूसरे पर
रतलाम मेडिकल कॉलेज के डिन डॉ गुप्ता ओर एम टी ए अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिंह बघेल दोनों नें एक दूसरे के ऊपर मारपीट के आरोप लगाए है ओर दोनों ही पक्ष अपनी अपनी शिकायत लें कर औद्योगिक थाने पहुचे है | जहाँ दोनों ही तरफ के लोग गुट बना कर खड़े रहे, एम टी ए अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिंह के पक्ष के डाक्टरो नें डिन डॉ गुप्ता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डॉ गुप्ता को डिन के पद से हटाने की बात की है |
पुलिस नें एक पक्ष की FIR दर्ज की |
औद्योगिक थाना पुलिस नें मेडिकल कॉलेज के डिन डॉ गुप्ता से हुई मारपीट की FIR दर्ज कर ली गई है | ओर एम टी ए अध्यक्ष के पक्ष से आवेदन लिया है | आगे पुरे मामले की जाँच की जा रही है |
राजेंद्र वर्मा – थाना प्रभारी औधोगिक छेत्र रतलाम
