Spread the love

स्वतंत्र कलम न्यूज गुरु नानक जयंती के अवसर पर न्यू रोड स्थित श्री गुरु सिंघ सभा पर विभिन्न आयोजन किया जा रहे हैं शनिवार की सुबह श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा अखंड पाठ साहब रखा गया ज्ञानी मानसिंह ने अरदास की । समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, उपाध्यक्ष हरजीत चावला, सचिव अजीत छाबड़ा ,कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा ,प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा , गगनदीप सिंह, हरजीत सलूजा, अमरपाल वाधवा, मनमीत चावला, गुरविंदर खालसा, गुरमीत गुरुदत्ता सहित समाज जन मौजूद थे

शाम को न्यू रोड स्थित श्री गुरु सिंह सभा से नगर किर्तन का आयोजन किया गया ।आगे आगे पंज प्यारे चल रहे थे समाज की महिलाएं हाथ में झाड़ू लेकर स्वच्छ जल से सड़क को साफ कर रही थी गुरु ग्रंथ साहब पालकी में विराजे थे वही फिजां में गुरुवाणी गूंज रही थी। न्यू रोड स्थित गुरु सिंघ सभा पर आकर्षक रोशनी की गई थी सैकड़ो समाज जन इस दौरान उपस्थित थे


Spread the love
Avatar

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed