

स्वतंत्र कलम न्यूज रतलाम,17 नवंबर । जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहे मतदान को लेकर मतदाताओं में अच्छा उत्साह नजर आ रहा है। शाम 5 बजे तक जिले में औसतन 80.34 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। वही सबसे अधिक मतदान सैलाना विधानसभा का बताया जा रहा है, जहा 86.52 प्रतिशत मतदान हुआ है।


जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, शाम 5 बजे तक रतलाम शहर में 70.88 प्रतिशत, रतलाम ग्रामीण में 83.23 प्रतिशत, सैलाना में 86.52 प्रतिशत, जावरा में 81.54 प्रतिशत और आलोट में 79.65 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। सभी स्थानों पर आमतौर पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। भारी संख्या में पुलिस व अद्र्धसैनिक बल तैनात किए गए है और मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की अच्छी उपस्थिति है। वही रतलाम शहर क्षेत्र में काफी मतदाताओं के नाम सूची में नहीं आने के कारण वह मतदान नहीं कर सके जिसके चलते रतलाम का मतदान प्रतिशत कम होना माना जा रहा है।
