Spread the love

स्वतन्त्र कलम न्यूज रतलाम। कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा का जनसम्पर्क निरन्तर जारी है। दिनांक 10 नवंबर को वार्ड क्रमांक 37 व 27 में रहा तथा शाम को वार्ड क्रमांक 38 में वार्ड पार्षद वाहिद शैरानी के साथ रहा। जनसंपर्क के दौरान दादा ने खराब सड़के देखी और दुसरे के कंधे पर हाथ रखकर जनसंपर्क किया। लोगों ने खराब सड़क और मूलभूत सुविधाओं की समस्याएं बताई तो दादा ने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है, आप हमें जिताओ हम आपको सभी मूलभूत सुविधाए देंगे। दादा को बच्चे दे रहे हैं प्यार, युवा दे रहे प्रोत्साहन और बुजुर्ग आशीर्वाद दे रहे हैं।

जनसंपर्क के दौरान बच्चों की भीड़ दादा को देखने और उनके साथ चलने के लिए उमडती रही साथ ही बच्चे नारा लगा रहे हैं पारस दादा जिंदाबाद, पारस दादा जिंदाबाद। युवा वर्ग माला पहनाकर आश्वस्थ कर रहे हैं कि हम आपको ही जीताएंगे। बुजुर्ग माला पहनाने के साथ सर पर हाथ रख दुआए और आशीर्वाद दे रहे हैं कि तुम ही जीतोगे पारस दादा।

कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा रतलाम के पारस दादा का जनसंपर्क सुबह 10 बजे वार्ड नंबर 27 व 37 में रहा जो हनुमान मंदिर ऑफिस में कालोनी से प्रारंभ होकर अरिहंत परिसर, समता परिसर ,उकाला रोड, सुदामा परिसर, जय भारत नगर, पटेल बावड़ी ,काजीपुरा भोई मोहल्ला, हरिजन बस्ती, कसाई मंडी, शैरानीपुरा, मरकज मस्जिद, इमाम भाई के घर पर समापन हुआ तथा शाम को 5 बजें से वार्ड क्रमांक 38 में वाहिद शैरानी के घर से भंडारी गली, थावरिया बाजार, मोचीपुरा, चींगीपुरा, शनिगली, हरिजन बस्ती, काजीपुरा तथा हाकिमवाड़ा में समापन हुआ जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र की जनता ने जगह जगह दादा का स्वागत किया और आशीर्वाद दिया।

पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता थे मौजूद

जनसंपर्क के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, यास्मीन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कांग्रेस नेता राजीव रावत, कांग्रेस पार्षद आशा रावत, अवीजीत सुराणा, प्रेमलता व्यास शांतिलाल वर्मा,मांगीलाल जैन, विजय कंडारे कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनेता कमरूद्दीन कचवाय, पार्षद मीनाक्षी सेन, संजय दवे, अनिल झालानी, इक्का बेलूत, नजमा बैलुत,अमरसिंह शेखावत, जोएब आरीफ,मुकेश कोठारी, शांतू गवली टीनू मेन, डा मुस्तफा महू वाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत , सुशील मेहता ,कुतबी पाया, मंसूर भाई मुस्तफा, जोंटी भाई, कुसुम चाहर, संगीता जी, मुस्तफा भाई आदि कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

उक्त जानकारी नीलू अग्रवाल ने दी।


Spread the love
Avatar

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed