Spread the love

रतलाम – रतलाम श ह र में चोरी की वारदातें आखिर कार रुकने का नाम नही ले रही है कई दिनों से चोरी करने वाले चोरों के हौसले बुलंद हो चुके है लगता है अब श ह र की जनता को रतलाम पुलिस की सक्रियता पर भरोसा काम होने लगा है क्युकी अब श ह र भर में चोर दे रहे खुल्ले आम चोरी की वारदात को अंजाम और रतलाम पुलिस की सक्रियता पर लग चुका है अब लगाम यह समय अब श ह र की जनता को सावधान व सतर्क रहने का है घर या अपने प्रतिष्ठान के बाहर खडे वाहनों का अब आपको ही रखना होगा पुरा ध्यान गौरतलब है की रतलाम श ह र में अब चोरों की बाइक गैंग सक्रिय को गई है यह गैंग अब घर के बाहर खडे वाहनों को भी अपना निशाना बना रही है चुकी अब चड्डी गैंग का नाम तो आप लोगो ने सुना ही होगा अब इसके बाद बाइक गैंग भी इस मैदान में उतार चुकी है आज बात की जाए एक ऐसे ही मामले की तो वह थाना माणक चौक क्षेत्र के त्रिवेणी रोड का है जहा फरियादी मयंक मालवीय की घर के बाहर खड़ी पल्सर बाइक को बाइक से आए तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा चुराने का प्रयास किया गया है जो की असफल साबित हुआ है प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया की तीन अज्ञात व्याक्ति बाइक पर सवार होकर आए और खड़ी बाइक में चाबी लगा रहे थे तभी वहा खड़े रहवासी ने उनसे पूछा की बाइक में चाबी क्यूं लगा रहे हो तो अज्ञात व्यक्ति बोला की हमने यह बाइक खरीद ली है इतना सुनते ही उक्त रहवासी को शंका हुई और वह उक्त बाइक के मालिक को आवाज देकर बुलाने लगा और इतने में अज्ञात चोर डरे और नो दो ग्यारह हो गए फरियादी ने थाने माणक चौक आवेदन दिया जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा है और मामले की जांच शुरू कर दी l

पूर्व में भी चोरी की वारदात को चोर दे चुके है अंजाम आपको ज्ञात होगा की पूर्व कुछ दिन में चोरी की वारदातो को चोर आसानी पूर्वक अंजाम दे चुके है और आगे दे रहे है
न्यू रोड स्थित न्यूज चैनल के कार्यलय में और अन्य दुकानों में हाथ साफ किया जा चुका है और घर के बाहर खड़ी बाइक को चुराया गया है


Spread the love
Tushar Sharma

By Tushar Sharma

पंजीयन जानकारी : – स्वतंत्र कलम न्यूज़ पोर्टल भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से पंजीकृत होकर स्वीकृत है तथा इसका पंजीकरण क्रमांक –UDYAM –MP–37–0017120 है , त्तथा इसका संचालन रतलाम जिले से किया जाता है । निजी जानकारी: – वर्ष 2020 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, शुरू से ही प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव और वर्तमान में अब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत ,तथा स्वयं का न्यूज पोर्टल भी संचालित है । 2020 में सर्वप्रथम पत्रकारिता की शुरूवात साप्ताहिक समाचार पत्र परखा दर्पण से शुरू की जिसमे कैमरामैन की भुमिका निभाई , उसके बाद सांध्य दैनिक सिंघम टाइम्स में पेपर वितरण की भूमिका निभाई फिर सिंघम रिपोर्टर की भूमिका की निभाई साथ ही जेटीवी भारत और साप्ताहिक समाचार पत्र इन्दौर फर्स्ट में जिला रिपोर्टर की भूमिका भी निभाई गई , वर्तमान में सांध्य दैनिक समाचार पत्र संघर्ष से सिद्धि , में जिला रिपोर्टर की भूमिका ओर स्वयं का न्यूज़ पोर्टल स्वतंत्र कलम का संचालन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed