रतलाम – रतलाम श ह र में चोरी की वारदातें आखिर कार रुकने का नाम नही ले रही है कई दिनों से चोरी करने वाले चोरों के हौसले बुलंद हो चुके है लगता है अब श ह र की जनता को रतलाम पुलिस की सक्रियता पर भरोसा काम होने लगा है क्युकी अब श ह र भर में चोर दे रहे खुल्ले आम चोरी की वारदात को अंजाम और रतलाम पुलिस की सक्रियता पर लग चुका है अब लगाम यह समय अब श ह र की जनता को सावधान व सतर्क रहने का है घर या अपने प्रतिष्ठान के बाहर खडे वाहनों का अब आपको ही रखना होगा पुरा ध्यान गौरतलब है की रतलाम श ह र में अब चोरों की बाइक गैंग सक्रिय को गई है यह गैंग अब घर के बाहर खडे वाहनों को भी अपना निशाना बना रही है चुकी अब चड्डी गैंग का नाम तो आप लोगो ने सुना ही होगा अब इसके बाद बाइक गैंग भी इस मैदान में उतार चुकी है आज बात की जाए एक ऐसे ही मामले की तो वह थाना माणक चौक क्षेत्र के त्रिवेणी रोड का है जहा फरियादी मयंक मालवीय की घर के बाहर खड़ी पल्सर बाइक को बाइक से आए तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा चुराने का प्रयास किया गया है जो की असफल साबित हुआ है प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया की तीन अज्ञात व्याक्ति बाइक पर सवार होकर आए और खड़ी बाइक में चाबी लगा रहे थे तभी वहा खड़े रहवासी ने उनसे पूछा की बाइक में चाबी क्यूं लगा रहे हो तो अज्ञात व्यक्ति बोला की हमने यह बाइक खरीद ली है इतना सुनते ही उक्त रहवासी को शंका हुई और वह उक्त बाइक के मालिक को आवाज देकर बुलाने लगा और इतने में अज्ञात चोर डरे और नो दो ग्यारह हो गए फरियादी ने थाने माणक चौक आवेदन दिया जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा है और मामले की जांच शुरू कर दी l


