

स्वतंत्र कलम न्यूज रतलाम 07 नवंबर। शहर में मतदाता जागरूकता के लिए एक महा रैली मंगलवार को आयोजित की गई। रैली में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, नागरिक, स्वयंसेवी संगठन आदि सम्मिलित हुए। नारे लगाते हुए सभी ने मतदान के लिए प्रेरित किया। नेहरू स्टेडियम में मानव श्रृंखला बनाई।


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव ने नगर निगम परिसर में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा, सुश्री अंकिता पंड्या आदि शामिल हुए।
नगर निगम परिसर से आरंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो, चौराहों से गुजरती हुई रैली का समापन स्थानीय पोलोग्राउंड परिसर में हुआ जहां पर विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण रैली में शामिल जनों द्वारा किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर प्रदर्शित किए गए थे, साथ ही प्रेरणादायक नारे भी लगाए गए।