Spread the love

कुर्ते को पकड़ते हुए क्षेत्र रहवासी और अन्य लोग

रतलाम – श ह र के भाजपा के दीनदयाल नगर मंडल अध्यक्ष ओर पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सोनी पर एक युवती ने पशु क्रूरता तथा, अपने आत्म सम्मान को ठेस और अभ्रता का गंभीर आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय थाने में लिखित शिकायत की है ,
शिकायत के माध्यम से युवती शिवांगी ठाकुर ने बताया है की वह पेलेस रोड रतलाम रहती है और साथ ही सामाजिक कार्य करती है , तथा वह कल शाम को थाना डीडी नगर क्षेत्र में श्री नगर स्थित एक पषु ( कुत्ते) पर हो रहे क्रूरता की सूचना के माध्यम से वहा पहुंची थी
जहा क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सोनी सहित अन्य लोग कुत्ते को लाठियो से बेरहमी से मार रहे थे जिसका मेरे द्वारा विरोध और रोक टोक किया गया तो वहा मौजूद मंडल अध्यक्ष कृष्ण सोनी और अन्य लोगो द्वारा मुझे अशब्द कहे गए और मुझसे अभ्रता की गई , जिससे मेरी छवि धूमिल हुई है और मेरे आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है जिससे में हताश होकर थाने में शिकायत करने आई हु …. ….
प्राप्त आवेदन के अनुसार बताया जाता है की श्री नगर क्षेत्र में कल शाम को एक कुता पागल हो गया था जिससे वह सबको परेशान कर रहा था और उसने चार लोगो को भी घायल कर दिया था, जिससे क्षेत्र वासी और अन्य लोगो ने उसको लाठियो से मारना शुरू कर दिया मारपीट से उसकी मृत्यु भी हो गई , जिस पर दया दिखाते हुए क्षेत्रीय रहवासी अश्विन वाघेला , अभिषेक गोस्वामी और निलेश सोनी द्वारा विरोध किया गया था , किंतु मंडल अध्यक्ष सोनी और अन्य लोगो द्वारा इनसे भी अभ्रता की गई थी

थाना डीडी नगर पुलीस ने भी प्राप्त आवेदन को जांच में लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है … ……..
पुर्व में भी आरोपों से घिर चुके है और अब फिर नया आरोप मंडल अध्यक्ष सोनी पर
: बताया जाता है की मंडल अध्यक्ष सोनी पर पुर्व में भी कई आरोप लग चुके है जिससे उनका पुतला भी जलाया था और सीएम शिवराज को काले झंडे दिखाने की बात का भी आरोप लग चुका है …,
क्या कहना है फरियादी युवती का – :
में सामाजिक कार्य करती हु तथा पशु क्रूरता की सूचना पर थाना डीडी नगर क्षेत्र के श्री नगर में पहुंची थी जहा मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी और अन्य लोग पशु को लाठियों से बेरहामी से मार रहे थे जिसका मेरे द्वारा विरोध किया गया था तो वहा लोगो द्वारा मुझे अशब्द कहे गए और मुझसे अभ्रता की गई, जिससे मेरे आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है इसलिए ने थाने में शिकायत करने आई हु …..
शिवांगी ठाकुर
समाज सेविका और फरियादी
…..

युवती ने मिडिया को बताया

क्या कहना है मंडल अध्यक्ष ओर क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सोनी का – ;

मुझ पर लगे आरोप गलत है में युवती को नही जानता हू और वह हमारे क्षेत्र की भी नही है , एक कुता हड़किया हो गया था जिससे उसने क्षेत्र की एक महिला समेत तीन बच्चो को काट कर घायल कर दिया था , जिसको देखते हुए निगम की टिम भी पहुंची थी किंतु युवती से हमारी और क्षेत्रीय रहवासियों को भी नोक झोंक हुई थी थाने जाने के बाद मामला सुलझ गया था , युवती की आगे की कार्यवाही की मुझे जानकारी नहीं है ….

कृष्णा सोनी

क्षेत्र्या पार्षद प्रतिनिधि और मंडल अध्यक्ष


Spread the love
Tushar Sharma

By Tushar Sharma

पंजीयन जानकारी : – स्वतंत्र कलम न्यूज़ पोर्टल भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से पंजीकृत होकर स्वीकृत है तथा इसका पंजीकरण क्रमांक –UDYAM –MP–37–0017120 है , त्तथा इसका संचालन रतलाम जिले से किया जाता है । निजी जानकारी: – वर्ष 2020 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, शुरू से ही प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव और वर्तमान में अब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत ,तथा स्वयं का न्यूज पोर्टल भी संचालित है । 2020 में सर्वप्रथम पत्रकारिता की शुरूवात साप्ताहिक समाचार पत्र परखा दर्पण से शुरू की जिसमे कैमरामैन की भुमिका निभाई , उसके बाद सांध्य दैनिक सिंघम टाइम्स में पेपर वितरण की भूमिका निभाई फिर सिंघम रिपोर्टर की भूमिका की निभाई साथ ही जेटीवी भारत और साप्ताहिक समाचार पत्र इन्दौर फर्स्ट में जिला रिपोर्टर की भूमिका भी निभाई गई , वर्तमान में सांध्य दैनिक समाचार पत्र संघर्ष से सिद्धि , में जिला रिपोर्टर की भूमिका ओर स्वयं का न्यूज़ पोर्टल स्वतंत्र कलम का संचालन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed