रतलाम – रतलाम नगर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम करमदी में दो समाज के बीच की लड़ाई इतनी बड़ गई की अब तक इस लड़ाई का कोई भी निराकरण अब तक नही निकल पाया है , निराकरण नही होनी के कारण यह लड़ाई अब इतनी बड़ गई है की वह अब आगामी विधानसभा चुनाव तक जा पहुंची है , बताया जाता है की कुछ माह पूर्व से ही करमदी स्थित हनुमान जी के मन्दिर पर लगी धर्म ध्वजा का विवाद अब बड़ता ही जा रहा है इसका समाधान अब तक किसी भी सम्बन्धित अधिकारी के पास नही मिल पाया है ,
जिसको लेकर ग्राम करमदी के रहवासियो ने विधानसभा चुनाव को लेकर बहिस्कार का ऐलान भी किया था , जिसको लेकर उन्होंने राजनितिक पार्टियों को वोट देने से इंकार किया है और अब ग्रामीणों द्वारा अपनी आवाज बुलंद करने के लिए सर्वसम्मति से ग्रामीण जितेंद्र राव को प्रेरित किया है और उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना उम्मीदवार घोषित किया है
जितेंद्र राव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र किया दाखिल – :
ग्राम करमदी के जितेंद्र राव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है और चुनाव लडने की घोषणा कर दी है , राव ने अपने समर्थकों के साथ रैली निकाल कर नामांकन पत्र कलेक्टर ऑफिस सोपा है . , लगता है की विधानसभा चुनाव में भगवा ध्वज की यह लडाई अब एक नया मोड लेकर आएगी और राजनीतिक पार्टियों में जमकर खलबली मचाएगी ……
