।
रिपोर्ट– तुषार शर्मा
रतलाम – श ह र के थाना माणक में एक रंगदारी का मामला सामने आया है जिसमे आरोपी पर एक युवा पत्रकार से रंगदारी करने का मामला दर्ज हुआ है आरोपी युवक द्वारा एक पत्रकार की मोबाइल दुकान पर जाकर डरा धमकाकर पैसे वसूलने का कृत्य किया है पत्रकार रवि जायसवाल ने बताया की वह जेटीवी भारत के सिटी रिपोर्टर है तथा भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट में जिला जिला सोशल मीडिया प्रभारी भी है तथा वह पेशे से मोबाइल दुकान का भी संचालन करते है एक युवक युवक रात्रि में मेरी बाजना बस स्टेंड स्थित कुशल मोबाइल की शॉप पर आया और कहने लगा की पैसे दे मेने कहा की किस बात के पैसे तो आरोपी युवक कहने लगा की दुकान चलानी है तो पैसे देने होंगे और कहने लगा की मेरे मोबाइल में बैलेंस डाल मेने मना कर दिया की यह बैलेंस का कार्य नही किया जाता है तो वह अपनी पहचान बताने लग और कहने लगा की मुझे दिनेश गुर्जर बोलते है और मुझे अशब्द कहने के साथ गालियां भी देने लगा और मेरी दुकान में नुकसान करने लगा फरियादी पत्रकार ने आरोपों युवक पर थाना माणक चौक जाकर अपनी आपबीती सुनाई और आरोपी युवक पर प्रकरण दर्ज करवाया है
इन धाराओं में प्रकरण हुआ पंजीबद्ध – 294 , 327 , 427 , 506 ……..
.यह है फरियादी – रवि जायसवाल ( पत्रकार और दुकान संचालक) निवासी बाजना बस स्टेंड रतलाम
यह है आरोपी – दिनेश गुर्जर निवासी सागोद रतलाम
क्या कहना है थाने के जिम्मेदार और जांच अधिकारी का – आरोपी युवक पर 294 , 327 , 427 , 506 में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है आरोपी अभी फरार है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा , उक्त घटना स्थल का भी निरीक्षण भी किया गया है
नारायण सिंह जादौन
