रतलाम में फिर ट्रिपल मर्डर – पड़ोसियों के शक ने खोला ट्रिपल हत्या का राज , पति ने पत्नी समेत दो बच्चो को मारकर दो माह पूर्व घर में ही दफनाया ,शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्यारे पति से उगलवाया हत्या का राज घर में मिले कंकाल l तुषार शर्मा/ रवि जायसवाल रतलाम श ह र में एक बार फिर ट्रिपल मर्डर की कहानी उजागर हुई है , लेकिन इस बार गोलियों की बौछार से नहीं बल्कि मारकर जमीन में दफनाने की कहानी सामने आई है
*ऐसे निकले कंकाल पर कंकाल* –
प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है की रविवार की शाम रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी की अगुवाई में एक टीम विंध्यवासिनी कॉलोनी में रहने वाले सोनू तल्वाड़े के घर पहुंची और जब घर के अंदर खुदाई की फर्श के नीचे से एक दो नहीं बल्कि तीन लाशें मिलीं। एक मृतक पत्नी की और दो शव बच्चों के, घर में एक के बाद एक निकले तीनों शवों को देखकर पुलिस भी घबरा उठी । किंतु पुलिस ने अभी इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन बताया जा रहा है कि घर में मिले तीनों शव सोनू की पत्नी व साल के मासूम बेटे व 7 साल की मासूम बेटी के हैं। जिन्हें सोनू ने मारकर घर में ही दफन कर दिया था और बीते करीब दो महीनों से घर में बीवी-बच्चों की दफन लाशों के ऊपर बैठकर खा पी रहा था।पड़ोसियों के शक से खुला ट्रिपल मर्डर का गहरा राज तकरीबन दो माह से साथ नही देखने और घर में पत्नी बच्चों के चहल पहल नहीं होने से पड़ोसियों का शक और गहरा होता चला गया और पड़ोसियों ने इस बात की शिकायत पुलिस को करी जिससे पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पति रेल कर्मी को गिरफ्त में लेकर कड़ी पुछताछ की ओर हत्या का राज उगलवाया आरोपी पति ने तकरीबन दो माह पूर्व अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी और बच्चों को मारकर घर में ही दफनाने की बात अगली पुलिस ने तुरंत चलो थानों का पुलिस बल ले जाकर जांच की ओर हत्या का राज खुल गया ।
आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम – जांच में पता चला की आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने के लिए स्वयं नही अपितु अपने एक दोस्त का भी सहारा लिया है और घटना को आखिर कार अंजाम दे दिया बताया जाता है की आरोपी पति के पहले से ही एक पत्नी है और वह दूसरी पत्नी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था पहली पत्नी का कोर्ट में प्रकरण पहले से ही विचाराधीन है ।
