Spread the love

स्वतंत्र कलम रतलाम, 31 अक्टूबर। भाजपा शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप को जनसंपर्क में अपार जनसमर्थन मिल रहा हैं। मंगलवार को सुबह जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 45, 46, 47 में हुआ। इसकी शुरूआत लक्कड़पीठा रोड स्थित पुलिया से हुई। इस दौरान जनसंपर्क के मार्ग पर श्री काश्यप का विभिन्न संस्था, संगठन एवं परिवारों द्वारा आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान एक बालक भगतसिंह के प्रतीक रूप में श्री काश्यप का स्वागत कर उन्हे जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। श्री काश्यप ने बच्चे का सम्मान कर उत्साहवर्धन किया।

गौशाला रोड स्थित राम भवन में झालानी परिवार द्वारा श्री काश्यप का आत्मीय स्वागत किया गया।
जनसंपर्क के दौरान पार्टी पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय पार्षद, मंडल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्री काश्यप जनसंपर्क के दौरान जिस गली-मोहल्ले में पहुंचे, वहां पर क्षेत्र के रहवासियों ने उन पर अपार प्रेम और स्नेह बरसाया। कोई पुष्प वर्षा करता दिखाई दिया तो किसी ने आरती उतार कर रिकॉर्ड जीत की कामना कर स्वागत-अभिनंदन किया। जनसंपर्क जस्सु पन्ना की हवेली, धर्मेन्द्र रांका के घर से, ईदगाह रोड, गौशाला रोड, राम भवन, तोपखाना, मराठों का वास, बरगुण्डों का वास होकर हाट रोड पहुंचा, जहां उसका समापन हुआ।

यह रहे उपस्थित

पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जनसंपर्क प्रभारी प्रहलाद राठौड़, क्षेत्रीय पार्षद धर्मेंद्र रांका, कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, अल्प संख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम शैरानी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, विनोद यादव, विक्रम लोहिया, रणजीत टांक, राजू मनोहर सोनी, संगीता सोनी, कविता चौहान, राजेंद्र चौहान, श्याम सोनी, भरत सोलंकी, भरत सेन, कमल सोलंकी, शाहिद अंसारी, आकाश खड़के, राकेश मीणा, शंभूलाल पाटीदार, जितेंद्र सिलावट, सुरेंद्र सिंह भाटी, कमल सिलावट, नंदकिशोर पंवार, शांतिलाल चौहान, मीना चौहान, रवि पालीवाल, रवि जैन, साजिद अंसारी, ललित मूणत, ओमप्रकाश देवड़ा, ताहेर नजमी, अजीज कागदी, गोपाल राठी, सुनील रोतेला, आसिफ अंसारी, मधु शिरोड़कर, प्रभु नेका, मोहन वर्मा, राखी व्यास, सुदीप पटेल, समता गोयल, मंसूर जमादार, प्रो. इमरान खान, धर्मेंदसिंह सिंह देवड़ा, पार्षद भगतसिंह भदौरिया, रामू डाबी, धर्मेंद्र व्यास, सपना त्रिपाठी, देवश्री पुरोहित, बलराम भट्ट, आयुषी सांकला, परमानंद योगी, योगेश पापटवाल, शक्ति सिंह, निशा सोमानी, सोनू यादव, रवि सोनी, मनोज झालानी, शुभम सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

बुधवार को इन क्षेत्रों में होगा जनसंपर्क

भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क बुधवार, 1 नवंबर को सुबह वार्ड क्रमांक 35, 49 एवं शाम को वार्ड क्रमांक 22, 23 में होगा। सुबह जनसंपर्क की शुरुआत शहीद चौक (इंडिया गेट) से होगी। यहां से धान मंडी रानीजी के मंदिर से, नाहरपुरा चौराहा, डालू मोदी बाजार, बजाज खाना, गणेश देवरी, तोपखाना, हरदेवलाला की पिपली, आर्य समाज मंदिर से ब्राह्मणों के वास होते हुए चौराहे पर समापन होगा।

वहीं शाम को इसकी शुरुआत त्रिपोलिया गेट से होगी। यहां से भगतपूरी, रामद्वारा के पीछे रोड़ से विशाल शर्मा के घर के सामने से होते कल्याण नगर से शुभम रेसीडेंसी से जैन मंदिर होते हुए तेजानगर ब्लॉक न. 2 गली न. 4 से संतोषी माता मंदिर होते हुए मेन रोड़ से तेलियों की सड़क होते हुए तेजाजी मंदिर के सामने से पोस्ट ऑफिस की गली से होते हुए अक्षय संघवी के घर ब्राह्मणों की गली से चौड़ावास पर समापन होगा।


Spread the love
Avatar

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed